Rewa : भीषण सड़क हादसा, बाइक को पीछे से ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, 2 की मौत, 1 गंभीर
Rewa / रीवा। एक बाइक में दो बच्चे समेत चार लोग सवार होकर इलाज के लिए जा रहे थे कि एक पीछे से लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें सभी बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। सभी घायलों को राहगीरों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
Rewa / रीवा। एक बाइक में दो बच्चे समेत चार लोग सवार होकर इलाज के लिए जा रहे थे कि एक पीछे से लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें सभी बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। सभी घायलों को राहगीरों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन एसजीएमएच में पहुचने के बाद दो लोगों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही एक गंभीर का इलाज किया जा रहा है। घटना में एक महिला को मामूली चोट आई है।
इलाज करवाने जा रहे थे मनगवां
जानकारी के अनुसार संजय विश्वकर्मा निवासी बहेरा सिगरान थाना गढ़ अपने भांजी की बेटी शिब्या विश्वकर्मा 1 वर्ष को इलाज के लिए मनगवां जा रहे थे। बाइक में संजय के साथ उसकी भांजी की बीमार बेटी तथा बेटा शिवांश 3 वर्ष थे। सभी 4 लोगों को लेकर संजय जैसे ही गोदरी पुल के पास पहुंचे तो पीछे से लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए चालक ने बाइक में ठोकर मार दी। ऐसे में बाइक में सवार सभी चारों लोग सड़क पर जा गिरे।
दो लोगों की हुई मौत
बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से इतना बडा हादसा हो गया। इस हादसे में संजीव विश्वकर्मा और शिब्या विश्वकर्मा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि शिवांश विश्वकर्मा का उपचार चल रहा है। वहीं महिला को कम चोट होने से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वह महिला इजाल चल रहे बच्चे के साथ है। वही मृतकों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।