REWA : गोविंदगढ़ पुलिस ने डकैती योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ा
रीवा। जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टीकर पटपरहा मोड के पास कुछ व्यक्ति डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना होकर जैसे ही पटपरहा मोड़ के पास पहुंची करीब 25मीटर की दूरी पर आम के पेड़ के नीचे मोबाइल की रोशनी दिखी जहा पर पांच व्यक्ति बैठे शराब पी रहे थे तथा आपस बात कर रहे थे जो किसी के यहां रात मे डकैती व गम्भीर वारदात घटित करने की योजना बना रहे थे।;
रीवा। जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टीकर पटपरहा मोड के पास कुछ व्यक्ति डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना होकर जैसे ही पटपरहा मोड़ के पास पहुंची करीब 25मीटर की दूरी पर आम के पेड़ के नीचे मोबाइल की रोशनी दिखी जहा पर पांच व्यक्ति बैठे शराब पी रहे थे तथा आपस बात कर रहे थे जो किसी के यहां रात मे डकैती व गम्भीर वारदात घटित करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आवाज लगाई। कौन -कौन हो कोई भागना नही बैठे रहो तभी बदमाश पुलिस को देख कर व आवाज सुनकर भागने लगे जिन्हे पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया। पांचों बदमाशों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई जहां पूछताछ करने पर जो नाम सामने आये हैं उनमें गुड्डू उर्फ शैलेन्द्र साहू पिता तेजभान साहू उम्र 21 वर्ष निवासी पटपरहा टोला टीकर, सचिन यादव पिता रामकृपाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पटपरहा टोला टीकर, मनीष यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 21 वर्ष निवासी बरिगमा, छोटेलाल यादव पिता शिवप्रसाद यादव उम्र 22 वर्ष निवासी प्रेम नगर, मो. शहीद पिता मो. गुलसेर उम्र 26 वर्ष निवासी मड़वा बताए गए हैं।
बदमाशों से हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि पांचों बदमाश टीकर में मंदिर के पास बगल वाले घर व दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। डकैती डालने के लिये बदमाश हथियार रखे थे। बदमाशो की तलाशी लेने पर शैलेन्द्र साहू उम्र 21 वर्ष निवासी टीकर पटपरहा टोला के पास से एक नग तलवार नुमा बका तथा बदमाश सचिन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पटपरहा टोला टीकर से एक नग कटार तथा बदमाश मनीष यादव उम्र 21 वर्ष निवासी बरिगवा से एक नग चाकू, छोटेलाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी प्रेम नगर व मो. शहीद उम्र 26 वर्ष निवासी मड़वा से एक एक बास के डंडा घटना स्थल से डिस्पोजल गिलास पाँच नग व देशी शराब सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। पकड़े गये बदमाषों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।