REWA: बच्ची ने कहा 'अब से स्कूल नहीं जाऊंगी', पता चला टीचर करता था घिनौनी हरकत, हुआ गिरफ्तार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के गोविंदगढ़ में छात्रा से छेड़खानी का मामला आया सामने।;
रीवा। स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं कक्षा की छात्रा का आरोप है कि उसके स्कूल का टीचर उससे अश्लील हरकत करता है। यह बात जब छात्रा ने घर के लोगो को बताई और रोते हुए कहा कि वह अब स्कूल नही जाएगी तो परिजनों के होश उड़ गए। यह मामला रीवा जिले (Rewa) के गोंविदगढ़ थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल का है। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ाने वाला आशिक मिजाज 55 वर्षीय टीचर के अश्लील हरकत से स्कूल की छात्राएं परेशान है।
शिक्षक पहुचा हवालात
शिक्षक के खिलाफ छात्रा और उसके परिजनों ने गोविंदगढ़ थानें में न सिर्फ शिकायत दर्ज करवाई बल्कि हवालात की हवा खिला दी है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्कूल की छात्राए थी परेशान
पीड़िता छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटी के द्वारा दी गई जानकारी के बाद वे स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत करने पहुचे थे। जानकारी हुई कि शिक्षक स्कूल की कई छात्राओं के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है। उसके खिलाफ स्कूल प्रबंधन से शिकायत भी की गई, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके चलते परिजन थाना पहुचें और शिक्षक के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करवाई।
छात्राओं पर करता है कमेंट
स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक की बात जो छात्रा नही मानती है तो उस पर तरह-तरह के कमेंट करने के साथ ही डाट फटकार भी करता है। जिसके चलते वे शिक्षक की इस हरकत और बर्ताव को डर वश नहीं कह पा रहीं थीं। ज्ञात हो कि स्कूल में गुरू-शिष्य का रिश्ता का पवित्र एवं पैरेटेंस की तरह होता है, लेकिन इस तरह के आशिक मिजाज शिक्षक अपनी गंदी हरकत और सोच के चलते रिश्ते को कंलकित कर रहे है।