रीवा: परीक्षा कक्ष में मोबाईल लेकर बैठे थे पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, फोटो हुई वायरल तो दी ये सफाई, जानिए!

MP के रीवा में पूर्व विधायक का परीक्षा कक्ष में मोबाईल लेकर बैठने का फोटो वायरल.

Update: 2022-01-20 13:53 GMT

रीवा (Rewa News):  परीक्षा के दौरान कक्ष में मोबाईल लिए हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना का एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला आने के बाद विधायक ने अपनी सफाई भी दी है। तो वही उच्च शिक्षा विभाग मामले में जांच करने की बात कह रहा है।

पुराना बताया जा रहा फोटो

जानकारी के तहत पूर्व विधायक की यह वायरल फोटो 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। जहा वे एलएलबी की परीक्षा देने शहीद केदारनाथ महाविद्यायल के परीक्षा कक्ष में पहुचें थें और वे मोबाईल लेकर बैठ गए। इसी दौरान किसी ने उनकी फोटो खीच ली और सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

छात्र बने पूर्व विधायक

जानकारी के तहत सुखेंद्र सिंह बन्ना कानून की पढ़ाई कर रहे है और वे एलएलबी के चौथें समेस्टर की परीक्षा मउगंज के केदारनाथ महाविद्यायल से दे रहे है। जिसके चलते वे कालेज के परीक्षा कक्ष में अपना प्रश्न पत्र तैयार कर रहे थें। कालेज में परीक्षा देने पहुचे पूर्व विधायक को छात्र के रूप में देख कर हर कोई चर्चा करता रहा।

लापरवाही का आरोप

परीक्षा कक्ष में छात्रों के मोबाईल रखने के मामले में महाविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। दरअसल परीक्षा कक्ष में जाने के दौरान छात्रों की जांच की जाती है, लेकिन कालेज प्रशासन की यहा लापरवाही मानी जा रही है।

पूर्व विधायक ने दी सफाई

मोबाईल रखे जाने को लेकर पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने सफाई देते हुए कहा कि कोरोना के चलते अब तो ऑनलाइन परीक्षाएं हो रही है। उन्होने स्वीकार किया वे धोखे से मोबाईल साथ में लेकर चले गए, क्योकि इसे लेकर किसी ने रोक-टोक भी नही किया।

कक्ष में मौजूद था दूसरा मोबाईल

केदारनाथ महाविद्यायल में हो रही परीक्षा के दौरान यह तय है कि पूर्व विधायक के अलावा भी दूसरा मोबाईल मौजूद था। जिससे परीक्षार्थी की फोटो खीची गई और यह तस्वीर सामने आई है। बहरहाल उच्च शिक्षा विभाग इस मामले की जांच करने की बात कह रहा है और जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Tags:    

Similar News