REWA : वैक्सीनेशन महाअभियान के शुभारंभ में टीकाकरण केंद्रों में उत्सव जैसा माहौल रहा
रीवा। प्रदेश के साथ रीवा जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान सोमवार सुबह से शुरू हो गया। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। टीकाकरण केंद्रों में उत्साव जैसा माहौल बना रहा। सुबह से आम लोगों भीड़ टीकाकरण केंद्रों में जमा होने लगी थी। टीकाकरण को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरुकता अभियान का काफी असर देखने को मिला। वैक्सीनेशन केंद्रों को होर्डिंग पम्पलेट लगाकर सजाया गया है ताकि आम लोगों को केंद्रों तक पहुंचने के लिए भटकना न पड़े। दूर से वैक्सीनेशन केंद्र साफ नजर आ रहे थे।
रीवा। प्रदेश के साथ रीवा जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान सोमवार सुबह से शुरू हो गया। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। टीकाकरण केंद्रों में उत्साव जैसा माहौल बना रहा। सुबह से आम लोगों भीड़ टीकाकरण केंद्रों में जमा होने लगी थी। टीकाकरण को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरुकता अभियान का काफी असर देखने को मिला। वैक्सीनेशन केंद्रों को होर्डिंग पम्पलेट लगाकर सजाया गया है ताकि आम लोगों को केंद्रों तक पहुंचने के लिए भटकना न पड़े। दूर से वैक्सीनेशन केंद्र साफ नजर आ रहे थे।
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल टीकाकरण केंद्र का किया शुभारंभ
पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र शुक्ल ने सुबह शासकीय प्रवीण कुमारी विद्यालय में वैक्सीनेशन केंद्र का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कहा कि लोगों इस तरह के अभियान का लंबे समय से इंतजार था। जिसका महा अभियान शुरू हो चुका है। अब लोगों से टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वैक्सीन लगवाने की अपील की। श्री शुक्ल ने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव के लिये सार्थक कदम है। उन्होंने कोरोना महामारी में मृत लोगों को प्रति संवेदना जाहिर की।
वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने चल रहा प्रयास
वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिये सरकार द्वारा तरह-तरह की व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। साथ ही टीकाकरण को बढ़ाने के लिए कहीं लकी ड्रा, कहीं उपहार देने की व्यवस्था है। कोरोना प्रभार के जिलों में प्रभारी मंत्री और अपने क्षेत्रों में विधायक उपस्थित रहेंगे। वहीं आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान के साथ जन जागरूकता अभियान चलेगा। वैक्सिनेशन महाअभियान को सोशल मीडिया में बच्चों ने बनाया अपना अभियान। सोशल मीडिया पर चल रहा हैशटैग एमपी वैक्सीनेशन महाअभियान कैम्पेन, कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील, कोरोना वॉलिंटियर, समाज के विशिष्ट नागरिक, जनप्रतिनिधि लोगों को जागरुक करने में जुटे रहे।