रीवा: ईओडब्ल्यू के हाथ खाली, नही मिल पाए चाहे गए दस्तावेज, चौथे दिन भी कृषि विभाग के अधिकारी नही दे पाए प्रमाणित दस्तावेज
रीवा (विपिन तिवारी) । शुक्रवार से लगातार ईओडब्ल्यू की टीम डीडीए में डेरा डाले हुए है।ईओडब्ल्यू को यूरिया खाद में हुई गड़बड़ी को लेकर आशंका है जिसके चलते लगातार जांच चल रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों से तीन साल पुराने प्रमाणित दस्तावेज मांगे गए हैं।
ईओडब्ल्यू द्वारा मांगी गई जानकारी कृषि विभाग के अधिकारी चार दिन बीत जानें के बाद भी तीन साल का यूरिया आवंटन क्रय /विक्रय का दस्ताबेज नही दे पाए हैं। ईओडब्ल्यू का कड़ा रुख देख कृषि विभाग के अधिकारियों ने तीन साल पुराने दस्तावेज ढूढ़ने में जुट गए हैं।
तीन साल के दस्तावेज खोजने के लिए कृषि विभाग ने ईओडब्ल्यू से समय की मांग की कर दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही है। ईओडब्ल्यू ने समय सीमा बढ़ा दी है।जिससे ईओडब्ल्यू को चौथे दिन भी चाही गई जानकारी हाथ नही लगी।
ईओडब्ल्यू उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा ने बताया कि जांच जब तक पूरे कागज़ नही प्राप्त हो जाते जारी रहेगी। पूरे दस्ताबेज मिलनें के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।