रीवा: घर में घुस कर नाबालिग से किया गलत काम, एसपी ने घोषित किया तीन हजार का ईनाम
MP Rewa News: आरोपी युवक को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
MP Rewa News: घर में घुस कर नाबालिग से गलत काम करने के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी युवक पर तीन हजार का ईनाम घोषित किया गया। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी युवक को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई हनुमना पुलिस द्वारा की गई है।
पुलिस ने बताया कि गत दिवस अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची किशोरी ने युवक द्वारा गलत काम किए जाने की शिकायत थाने में की थी। किशोरी ने बताया कि गत माह परिवार के सदस्य रिश्तेदारी में बाहर गए थे। मैं घर में अकेले थी। इसी का फायदा उठा कर आरोपी मेरे घर में घुस आया। आरोपी ने जबरजस्ती मेरे साथ गलत काम किया। किशोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 3 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ लिया।
ये है आरोपी
किशोरी के साथ आरोपी अरूण यादव पुत्र सूर्यमणि यादव निवासी अमहा वासुदेव हनुमना ने गलत काम किया है। पकडे़ गए युवक ने पूछताछ में किशोरी के साथ गलत काम करने की बात स्वीकार कर लिया है।
वर्जन
घर में घुस कर किशोरी के साथ गलत काम करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी युवक को पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है।
शैल यादव, थाना प्रभारी हनुमना