REWA : सिर्फ 12 घंटे हुई रुक-रुक बारिश के चलते कई जगह संकट में घिर गये लोग, नालियां बनवाने में जुटे रहे अधिकारी

रीवा। अभी कोई बरसात का मौसम शुरू नहीं हुआ है, मौसम विभाग ने मात्र तीन दिन का एलर्ट घोषित किया था जिसमें सिर्फ 12 ही रुक-रुक बारिश हुई लेकिन जिले के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यही नहीं आवागमन भी बाधित हो गया। कलेक्टर से लेकर तमाम अधिकारी पानी निकासी के लिये नालियां बनवाने में जुटे रहे। कहीं-कहीं तो घर के अंदर भी जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। इतना ही नहीं महानगर की ख्वाह देख रीवा शहर की हालत ऐसी है कि अपर कलेक्टर का वाहन बीच सड़क में धस गया और उसे निकालने के लिये घंटों को मशक्कत करनी पड़ी।;

Update: 2021-06-19 12:12 GMT

रीवा। अभी कोई बरसात का मौसम शुरू नहीं हुआ है, मौसम विभाग ने मात्र तीन दिन का एलर्ट घोषित किया था जिसमें सिर्फ 12 ही रुक-रुक बारिश हुई लेकिन जिले के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यही नहीं आवागमन भी बाधित हो गया। कलेक्टर से लेकर तमाम अधिकारी पानी निकासी के लिये नालियां बनवाने में जुटे रहे। कहीं-कहीं तो घर के अंदर भी जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। इतना ही नहीं महानगर की ख्वाह देख रीवा शहर की हालत ऐसी है कि अपर कलेक्टर का वाहन बीच सड़क में धस गया और उसे निकालने के लिये घंटों को मशक्कत करनी पड़ी।

महानगर का ख्वाब देख रहा रीवा

रीवा को महानगर बनाने का प्रयास चल रहा है। तो क्या महानगर बनने के बाद लोगों को थोड़ी बारिश में बोरिया बिस्तर बांधना पड़ेगा। थोड़ी सी बारिश के बीच जो हालात देखने को मिले हैं उससे तो यही महसूस होता है कि यदि लगातार दो-चार दिन बारिश हुई तो लोगों को किन हालातों से गुजरना पड़ेगा। कलेक्टर से लेकर तमाम प्रशासनिक पानी निकासी की व्यवस्था बनानते देखे गये।

नालियां बांधते और खुलवाते देखे गये अधिकारी

पानी की बूंद गिरते ही शहर के हालात ऐसे हो गये जैसे गांव में किसान खेती किसानी के खेतों में पानी रोकने के लिये कहीं मेड़ बांधता तो कहीं पानी निकासी के नालियां बनाता है। ठीस इसी तरह का हाल रीवा शहर में निर्मित हो रहा है। पूरे दिन अधिकारी नालियां बनवाते और बंधवाते देखे गये। अब इन हालातों शहर की स्थिति का आकलन किया जा सकता है। अभी ये हाल हैं तो महानगर की श्रेणी में आने के बाद क्या हालात बनेंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

नगर पंचायत क्षेत्रों में भी समस्या

जिले के नगर पंचायतों क्षेत्रों का भी यही हाल है। चाकघाट नगर पंचायत के कई वार्डो में पानी भर गया जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऐसे ही हाल मनगवां, त्योंथर, सिरमौर नगर पंचायत क्षेत्र में देखने को मिला। पानी की निकासी अवरुद्ध होने के कारण लोग परेशान देखे गये।

Similar News