Rewa : डायल 100 के चालक पर वहनों से अवैध वसूली का आरोप, एसपी ने हटाया

Rewa / रीवा। जिले के चाकघाट थाने में लगी डायल 100 के चालक पर ट्रकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी चालक को काम से हटा दिया है। वही जिले के साभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया है कि अधिनस्त कर्मचारियों की बराबर निगरानी करें। जिससे यह भविष्य में इस तहर की शिकायत न मिले।

Update: 2021-07-01 14:19 GMT

Rewa / रीवा। जिले के चाकघाट थाने में लगी डायल 100 के चालक पर ट्रकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी चालक को काम से हटा दिया है। वही जिले के साभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया है कि अधिनस्त कर्मचारियों की बराबर निगरानी करें। जिससे यह भविष्य में इस तहर की शिकायत न मिले।

ज्ञात हो कि हाल के दिनो में डायल 100 में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवती को बस से पकड़ के थाने ले गई थी जिसके बदन में कपडे अस्त व्यत थे। जिले में डायल 100 की आये दिन शिकायत मिलती रहती है। 

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार चाकघाट थाने में लगी डायल 100 के चालक का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें डायल 100 का चालक किसी पिकप वाहन से पैसे की मांग कर रहा है। वही पैसे लेते हुए भी दिखा। वही सूत्रो का कहना है कि उक्त डायल 100 के चालक द्वारा आये दिन इस तरह से वसूली की जाती थी। पैसे लेने के दौरान का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। ऐसे में यह मामला जब एसपी रीवा के संज्ञान मे आया तो उन्होने चालक को हटा दिया। 

थाना प्रभारी ने कहा

चाकघाट थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण उपाध्याय के संज्ञान में यह मामला आने के बाद उन्होने बताया कि आरोपी चालक सुजीत पटेल को हटा दिया गया हैं। साथ ही उन्होने बताया किया चालक सुजीत की डायल 100 में रात 10 बजे से ड्यूटी थी। जिसके लिए वह घर से थाने की ओर पैदल आ रहा था। तभी वह एक पिकअप वाहन से पैसे लेने की बात सामने आई है।

Tags:    

Similar News