रीवा: भाजपा नेता के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

सेमरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत 21 दिसंबर को नकाबपोश बदमाशों द्वारा भाजपा मण्डल सेमरिया के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जयराम अग्निहोत्री के ऊपर हमाल किया था.;

Update: 2023-12-29 12:17 GMT

रीवा (Rewa News): सेमरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत 21 दिसंबर को नकाबपोश बदमाशों द्वारा भाजपा मण्डल सेमरिया के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जयराम अग्निहोत्री के ऊपर हमाल किया था, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। घटना के बाद अब तक पुलिस आरोपियों की पतासाजी नहीं कर सकी है।

गुरुवार को बीजेपी सेमरिया के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर उक्त घटना में शामिल आरोपियों की पतासाजी। कर शीय गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम देवरी में 21 दिसंबर को करीब 10.50 बजे सुबह हथियारों से लैस एक दर्जन आरोपियों ने उनके ऊपर हमला किया। करीब सात दिन इसके बाद उनका उपचार एसजीएमएच में चला लेकिन अब तक पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।

-----------------------------------------------------

घने कोहरे के चलते नागपुर से प्रयागराज जा रही बस पलटी

नागपुर से प्रयागराज जा रही आभा ट्रेवल्स की नागालैण्ड पासिंग बस कमांक एनएल 0 एच आईबी 2780 भी घने कोहरे के चलते गुरुवार की अलसबुह करीब 3.30 बजे मनगवां-प्रयागराज हाइवे में गढ़ के कलवारी मोड़ के पास डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस का पहिया अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और बस पलट गई।

करीब दर्जन भर यात्रियों को मामूली चोट पहुंची। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। वहीं सड़क से दुर्घटनाग्रस्त बस को केन से पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टि से थाना में खड़ा करवाया है।

Tags:    

Similar News