रीवा: गौशाला में तीन गाय सहित बैल की मौत, सरपंच-सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गौशाला में तीन गाय सहित एक बैल की मौत होने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
रीवा: गौशाला में तीन गाय सहित एक बैल की मौत होने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। सरपंच और सचिव के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीब़द्ध करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिले के सेमरिया थाने में शिकायत की है। यह मामला सेमरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरा का बताया गया है।
अपने शिकायती आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आवारा मवेशियों को रखने के लिए गौशाला का निर्माण कार्य कराया गया था। यहां कई मवेशी बंधे रहते हैं। रविवार की दोपहर गौशाला में रह रहे चार मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मवेशियों के मौत का कारण सरपंच और सचिव की लापरवाही बताई गई है। फिलहाल मौके पर पुलिस और चिकित्सकां की टीम पहुंच गई है। इस दौरान पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया।
नहीं है चारे-पानी की व्यवस्था
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सरपंच सरोज सिंह और सचिव मित्र राज कुशवाहा मवेशियों की मौत के लिए जिम्मेदार है। जिम्मेदार पदों पर बैठे सरपंच और सचिव की यह जिम्मेदारी है कि वह गौशाला में रह रहे मवेशियों के चारे-पानी की व्यवस्था करे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। केवल भूसे की तरह मवेशियों को गौशाला में डाल दिया गया। जिसका परिणाम यह निकला कि चार मवेशियों की मौत हो गई।
अधिकारी नहीं करते निरीक्षण
बताते हैं कि केवल बरा ग्राम पंचायत में ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अन्य ग्राम पंचायत में संचालित ग्राम पंचायतों की भी यही स्थिति है। गौशाला में व्याप्त अव्यवस्था को देखने के लिए कभी भी जिम्मेदार अधिकारी गौशाला का निरीक्षण नहीं करते। जिसके कारण गौशाला में रह रहे मवेशी तड़प-तडप कर अपनी जान दे रहे हैं।