Rewa Crime :IPL में सट्टा हारा तो बना दी खुद से लूट की मनगढंत कहानी

जनेह पुलिस तो पहले लूट करने वाले काल्पनिक आरोपियों को ढूढं रही थी , बात में पता चला अरे ये लड़का तो सट्टे में पैसा हार के बैठा है।

Update: 2021-09-29 09:08 GMT

रीवा उर्फ़ दादुलैंड यहाँ एक से बढ़कर एक सिस्टम रहते हैं भाई। एक नया मामला जनेह थाने का आया है जहाँ एक लड़के ने थाने में अपने साथ हुई लूट की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस उन आरोपियों को ढूढ़ते ढूंढते थक गई लेकिन एक आदमी ऐसा नहीं मिला जो इस घटना में शामिल रहा हो। पता है हुआ क्या जिस लड़के ने खुद से हुई लूट की शिकायत की थी ना वो अपना पूरा पैसा IPL की सट्टेबाज़ी में उड़ा दिया और जब बुद्धि खुली तो समझ में आया की अब घर में बवाल होना है तो इससे बचने के लिए एक मनघडंत कहानी बनाया और थाने में जाकर रिपोर्ट लिखा दी। भारी चालू आदमी है भाई ये तो 

अब खुद ही फंस गय

भूपेंद्र सिंह उम्र 25 निवासी दमौती नामक ये महारथी IPL में सट्टा लगाने के शौक़ीन हैं , रिपोर्ट लिखाने से आखरी बार जब उसने सट्टा लगाया तो सामने वाली टीम ने धोका दे दिया और पूरा पैसा डूब गया। अपने माँ बाप की जमा पूंजी से भूपेंद्र सिंह ने पूरे २ लाख 25 हज़ार रूपए बिना बताए निकाल लिए थे. उसमे से 32 हज़ार रूपए का सट्टा खेला और बाकी 1 लाख 93 हज़ार रूपए अपने दोस्त अंकित सिंह निवासी गजरिया के घर में रख आया। अब पैसा हरा था तो वसूलना भी था इसी लिए बाकि रकम अपने दोस्त को दे दिया की अगले मैच में लगा कर इस बार तो पक्का जीतेंगे। अब पुलिस ने भूपेंद्र और उसके दोस्त दोनों को लपेटे में ले लिया है और इस मामले में क्या एक्शन लेना है इसकी कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करेगी। 

मम्मी पापा के साथ फिर थाने में शिकायत लिखवा दिया 

जब घर वालों को पता चला की से सवा लाख गायब हो गए हैं तो घर वालों ने पूछा लल्ला पैसा कहाँ गया ? तो उसने  घर वालों को भी लूट की फ़र्ज़ी कहानी बता दिया। सबलोग जनेह थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए। लेकिन पुलिस तो आदमी का मुँह देख कर भांप लेती है सामने वाला झूट बोल रहा है या सच। पुलिस ने FIR तो दर्ज नहीं की लेकिन शिकायत पत्र ले लिया। जिसमे भूपेंद्र ने कहा की उसके साथ सूती रेस्ट हॉउस के पास बीती शाम 5 बजे अज्ञात बदमाशों ने लूट को अंजाम देदिया है और उससे 2 लाख 23 हज़ार रूपए लूट लिए हैं. पुलिस ने पहले तो शिकायत को गंभीरता से लिया इसकी पड़ताल शुरू की, जांच के लिए युवक से भी सवाल जवाब हुए. इतने में ही भूपेंद्र सिंह पिघल गया और पुलिस को अपने कांड के बारे में बता दिया। बाद में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने भूपेंद्र के दोस्त और हमराज़ अंकित सिंह के घर गई और बाकि 1 लाख 93 हज़ार लेकर आ गई। 

ऐसे हुआ खुलासा 

जिस जगह में लड़के ने खुद के साथ लूट की वारदात होने की कहानी बनाई थी उस जगह हमेशा डायल 100 तैनात रहती है, पुलिस का उस रोड से आना जाना लगा रहता है। पुलिस मौके में गई तो लूट के कोई निशान भी नहीं मिले।  भपेंद्र का कॉल ट्रेस किया, तो वो भी किसी और जगह का बता रहा था, इतने में ही पुलिस को ये कन्फर्म हो गया की ये लड़का तो झूठ बोल रहा है जब पुलिस ने भूपेंद्र से कड़ाई से सवाल पूंछे तो उसने सारी सच्चाई उगल दी.


Tags:    

Similar News