रीवा : खेतों में दबी मिली देशी शराब,कार्रवाई से खलबली

रीवा : देशी शराब के खिलाफ आबकारी विभाग इन दिनों सख्त है। जिले के नईगढ़ी थाना के भीर गांव में आबकारी ने दबिश देकर भारी मात्रा में देशी शराब एव;

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

रीवा : खेतों में दबी मिली देशी शराब,कार्रवाई से खलबली

रीवा : देशी शराब के खिलाफ आबकारी विभाग इन दिनों सख्त है। जिले के नईगढ़ी थाना के भीर गांव में आबकारी ने दबिश देकर भारी मात्रा में देशी शराब एवं महुआ जब्त करके उसे नस्ट किया है।

खेत और घर में मिली शराब

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान देशी शराब बनाने वाले कारोबारीयों ने तैयार शराब कार्रवाई से बचाने के लिये उसे डिब्बो में भरकर खेतों में छिपा कर रखे हुये थे। वही घरों में भी शराब बनाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि नईगढ़ी के भीर गांव सहित जैसवाल मुहल्ले से देशी शराब में कार्रवाई की गई है।

मुरैना घटना से उर्जावान हुआ विभाग

दरअसल प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने के कारण 40 लोगो की अब तक में मौत हो चुकी है। यही वजह है कि प्रदेश सहित रीवा के शासन-प्रशासन में इन दिनों उर्जा आ गई है। जिसके चलते विभाग कार्रवाई दिखा रहा है। इस कार्रवाई में जिला मुख्यालय के अधिकारी भी शामिल रहे।

Similar News