रीवा : इन गांवों के कंटेनमेंट एरिया समाप्त किए गए, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
रीवा. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, रीवा ने तहसील हुजूर के तहसील के ग्राम पटना एवं हिनौता तथा तहसील गुढ़ के ग्राम बड़ी गोरगी में कंटेनमेंट एरिया;
रीवा. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, रीवा ने तहसील हुजूर के ग्राम रमकुई, सेमरिया तहसील के ग्राम पटना एवं हिनौता तथा तहसील गुढ़ के ग्राम बड़ी गोरगी में कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने इन कंटेनमेंट क्षेत्रों में अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार तीन सप्ताह तक लैब द्वारा कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 9/10 जून की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं इंसिडेंट कमाण्डर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं।
रीवा के नवागत कलेक्टर इलैया राजा टी ने पदभार ग्रहण किया
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण ग्राम रमकुई के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 ग्राम पटना के वार्ड क्रमांक 8 से 14, ग्राम हिनौता के वार्ड क्रमांक 17 से 19 तथा ग्राम बड़ी गोरगी में वार्ड क्रमांक 2 से 18 तक के क्षेत्रों में कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया था जिन्हें अब कंटेनमेंट एरिया से मुक्त घोषित कर दिया गया है।