REWA : कोरोना काल का विद्युत बिल माफ करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने विद्युत कार्यालयों को घेरा
रीवा। विद्युत कंपनी की मनमानी पूर्ण कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने जिले भर में विद्युत कार्यालयों का घेराव किया। जहां मांग की गई कि अघोषित विद्युत कटौती, कोरोनाकाल व लॉकडाउन दौरान जारी हुए मनमाना बिजली बिल को निरस्त करते हुए 3 माह का विद्युत बिल माफ किया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में 3 फेस का विद्युत कम से कम 14 घंटे सप्लाई किए जाने, जले हुए ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलने व बिगड़े हुए ट्रांसफॉर्मर दौरान जारी किए गए बिल को माफ किए जाने, मनमानी ढंग से बिजली कनेक्शन काटे जाने सहित स्थानीय विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का मांग पत्र मुख्य अभियंता को सौंपा गया।;
रीवा। विद्युत कंपनी की मनमानी पूर्ण कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने जिले भर में विद्युत कार्यालयों का घेराव किया। जहां मांग की गई कि अघोषित विद्युत कटौती, कोरोनाकाल व लॉकडाउन दौरान जारी हुए मनमाना बिजली बिल को निरस्त करते हुए 3 माह का विद्युत बिल माफ किया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में 3 फेस का विद्युत कम से कम 14 घंटे सप्लाई किए जाने, जले हुए ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलने व बिगड़े हुए ट्रांसफॉर्मर दौरान जारी किए गए बिल को माफ किए जाने, मनमानी ढंग से बिजली कनेक्शन काटे जाने सहित स्थानीय विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का मांग पत्र मुख्य अभियंता को सौंपा गया।
इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर कांग्रेस जनों ने 12 बजे से 2 बजे तक नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग द्वारा जारी किए जा रहे मनमाने बिल व विद्युत कनेक्शन काटे जाने पर तत्काल रोक लगाने की बात कहते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, त्रियुगीनारायण शुक्ला, गुरमीत सिंह, विद्यावती, मुजीब खान सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब कमलनाथ ने 100 सो रुपए 100 यूनिट का बिजली का बिल का लाभ सभी को लाभ दे रहे थे तब भाजपा के नेताओं के पेट में खूब पीड़ा होती थी और सीएम शिवराज सिंह विपक्ष के नाते जमकर दहाड़ लगाते कहते फिरते थे कि किसी माई के लाल में दम नहीं कि कोई विद्युत कनेक्शन काटे यदि कोई कार्रवाई हुई तो शिवराज सिंह चौहान खड़े होकर लोगों की बिजली जुड़वाने का काम करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब मुख्यमंत्री पद पर बैठते ही मौन क्यों हो गए। यह रीवा जिले ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता बिजली विभाग के प्रताडऩा से त्रस्त होकर उनसे पूछती है उन्होंने यह भी कहा कि यदि शिवराज सिंह बिजली बिल के नाम पे लोगों का शोषण बंद नहीं किया तो यह घेराव अभी चेतावनी पूर्ण है आगे वृहद आंदोलन होगा।