रीवा कलेक्टर की कार्रवाई, अवैध परिवहन करते हुए 7 हाइवा जप्त
MP Rewa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।;
MP Rewa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector) के निर्देशों के अनुसार खनिज, राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गत रात रीवा गोविंदगढ़ मार्ग (Rewa Govindgarh Highway) में वाहनों की जांच की गयी जांच के दौरान 4 वाहनों को ईटीपी में दिखाई गयी मात्रा से अधिक मात्रा में रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि जप्त वाहन गोविंदगढ़ पुलिस को सौंपे गये।
जानकारी के अनुसार खनिज तथा पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने हनुमना मार्ग एवं इलाहाबाद मार्ग पर भी वाहनों की जांच की। जांच के दौरान 3 हाइवा ईटीपी में दर्ज की गयी मात्रा से अधिक मात्रा में परिवहन करते हुए पकड़े गये। इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर संबंधित थाना क्षेत्रों में वाहनों को जप्त कर खड़ा कराया गया। बता दें कि सभी 7 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किये जा रहे हैं। मीडिया से बात खनिज अधिकारी ने कहा है कि परिवहनकर्ता निर्धारित मात्रा में ही खनिज पदार्थों का परिवहन करे। ओवरलोड वाहनों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।