रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 8 लापरवाह अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिये
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रीवा के 8 अधिकारियों को नोटिस थमाने के निर्देश दिए है। लापरवाही के चलते अधिकारियों पर COLLECTOR DR ILAYARAJA T
रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (COLLECTOR DR ILAYARAJA T) ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रीवा के 8 अधिकारियों को नोटिस थमाने के निर्देश दिए है। लापरवाही के चलते अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने CM HELPLINE के 135 प्रकरण लंबित रहने तथा बैठक से अनुपस्थित रहने पर सीएमओ मऊगंज को नोटिस देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने CM HELPLINE के प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही न करने पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएमओ गोविंदगढ़ तथा हनुमना एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये।
प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण न करने तथा बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर नोटिस देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिला श्रम पदाधिकारी को कर्मकार मंडल के प्रकरणों में कार्यवाही न करने तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के लंबित रहने पर नोटिस देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक को भी नोटिस देने के निर्देश दिये।
रीवाः कांग्रेस पार्टी में दावेदारो से भरवाये गये वचन पत्र, भितरघात न हो फूंक-फूंक कर रखे जा रहे कदम…