रीवा: दीपों की रोशनी से जगमग रहा चिरहुला नाथ परिसर, न्याय के लिए लगाई जाती है यहां अर्जी

MP Rewa News: रीवा का चिरहुला नाथ मंदिर परिसर को दीपों की रोशनी से जगमग किया गया।;

Update: 2022-09-25 05:46 GMT

चिरहुला नाथ मंदिर रीवा, दीपोत्सव 

MP Rewa News: संकटमोचन हनुमान का ऐतिहासिक चिरहुला नाथ मंदिर (Chirahula Nath Mandir) परिसर दीपों की रोशनी से जगमग रहा। यहां बनाई गई मनोहारी फूलों की रंगोली और उसमें जलते हुए दीप हर किसी को आकार्षित कर रहें थें। इस दौरान काफी संख्या में श्रृद्धालु मंदिर पहुंच कर भगवान चिरहुला नाथ की पूजा-अर्चना करके आर्शीवाद प्राप्त किए।

मनाया गया गौरव दिवस

ज्ञात हो कि रीवा नगर का गौरव-दिवस (Rewa Gaurav Divas) सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत चिरहुला मंदिर में सुंदरकाण्ड पाठ (Chirahula Nath Mandir Sundarkand Path) का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के संयोजकत्व में मंदिर परिसर में दीपोत्सव (Chirahula Nath Mandir Deepotsav) का आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर अजय मिश्र बाबा, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसडीएम अनुराग तिवारी सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों ने हनुमान दरबार में दीपदान किया।

लगाई जाती है न्याय के लिए अर्जी

चिरूहुला नाथ को लेकर यहां के पुजारियों का कहना है कि यह न्याय के मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। क्योंकि भक्त जिसे जिला अदालत के रूप में मानते हुए अपनी अर्जी वर्षों से लगाते आ रहे हैं। उन्हे भरोसा है कि उनकी अर्जी मंजूर होगी और  चिरहुला नाथ से उन्हे न्याय मिलेगा। चिरहुला नाथ मंदिर प्रति दिन भक्त पहुँचते तो वहीं सप्ताह में दो दिन यानि शनिवार और मंगलवार को मेला जैसा रहता है। इस दिन दूर दराज से ग्रामीण यहां पहुंच कर मानस पाठ एवं कथा पूजन करने के साथ भंडारा भी आयोजित कर रहे हैं। वहीं प्रशासन ने इस मंदिर को रीवा नगर का गौरव माना है और यहां गौरव दिवस मना रहा है। 

Tags:    

Similar News