रीवा: लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस एवं सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं पेंटियम प्वाइंट कॉलेज में आयोजित हुआ शिविर
छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई कि वह घर बैठे अपना लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन स्वयं बनवा सकते हैं।
रीवा (Rewa News): सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी 2024 तक मनाया जाना है तथा इस हेतु गतिविधियों आयोजित की जानी है। इसी के अनुक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा एवं पेंटियम प्वाइंट कॉलेज रीवा में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर का आयोजन किया गया तथा छात्रों को हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में बताया गया।
इस संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई कि वह घर बैठे अपना लर्नर लाइसेंस ऑनलाइन स्वयं बनवा सकते हैं। कन्या महाविद्यालय से प्राचार्य श्री मती विभा श्रीवास्तव जी एवं पेंटियम पॉइंट से प्राचार्य श्री ब्रह्मानंद त्रिपाठी जी उपस्थित रहे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर क्लिक करें। अब ड्रॉप-डाउन सूची से अपना राज्य चुनें। इसके बाद लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करें” और अपना लाइसेंस घर बैठे ख़ुद से बनाये। आज 100 लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से बनाए गए। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियां सप्ताह भर जारी रहेगी