Rewa Bus Accident : यात्रियों से भरी बस शहर के भीड़भाड़ क्षेत्र में हुई अनियंत्रित, यात्रियों सहित व्यापारियो की थम गई सांसे

Rewa Bus Accident : यात्रियों से भरी बस शहर के भीड़भाड़ क्षेत्र में हुई अनियंत्रित, यात्रियों सहित व्यापारियो की थम गई सांसे रीवा (Rewa Bus Accident) :  बुधवार की सुबह 10 बजे एक यात्रियों से भरी बस शहर के भीड़भाड़ क्षेत्र में अनियंत्रित हो गई। जिससे बस में सबार न सिर्फ यात्रियों की बल्कि सड़क के किनारे स्थित दुकान के व्यापारियो की सांसे थम गई।;

Update: 2021-06-16 14:13 GMT

रीवा (Rewa Bus Accident) :  बुधवार की सुबह 10 बजे एक यात्रियों से भरी बस शहर के भीड़भाड़ क्षेत्र में अनियंत्रित हो गई। जिससे बस में सबार न सिर्फ यात्रियों की बल्कि सड़क के किनारे स्थित दुकान के व्यापारियो की सांसे थम गई।

घटना शहर के विश्वविद्यायल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेडियम तिराहे की है। बताया जा रहा है कि राधा बल्लभ कंपनी की बस पटहट से यात्री भरकर रीवा बस स्टैण्ड जा रही थी। जंहा यह हादसा हो गया।

बस की स्टेरिंग फेल होने से हुई घटना

जानकारी के तहत बस की स्टेरिंग अचानक फेल हो जाने के कारण बस अनियत्रिंत हो गई। बस चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को सड़क के किनारे पेड़ की ओर ले गया, जंहा कई पेड़ो का सपोट मिलने के चलते बस रूक गई।

यात्रियों में मच गई चीखपुकार

बस के अनियंत्रित हो जाने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वही पेड़ से टकराने के चलते यात्रियों को मामूली चोट लगी है।
बस चालक समय रहते बस को रोकने का प्रयास न करता तो बस जंहा स्टेडियम के सामने स्थित दुकानो में घुस जाती वही बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता था।

Similar News