रीवा: 10वी और 12वी पूरक परीक्षा को लेकर Big Update

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने गत दिवस 10वीं, 12वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए।

Update: 2024-04-27 14:32 GMT

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने गत दिवस 10वीं, 12वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। साथ ही, माशिमं ने पूरक परीक्षाओं की तिथि भी निर्धारित कर दी है। आगामी 8 जून से 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा होगी। जबकि 10वीं की पूरक परीक्षा का आयोजन 10 जून से होगा। पूरक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ होगी। गौरतलब है कि सत्र 2023-24 के जो परिणाम माशिमं ने घोषित किए हैं। उसके अनुसार रीवा जिले से कक्षा 10वीं में 28 हजार 372 छात्र सम्मलित हुए, जिनमें से 28 हजार 363 छात्रों का परिणाम माशिमं ने जारी किया।

इनमें से 16 हजार 113 छात्र उत्तीर्ण हुए और 8 हजार 827 छात्र फेल हो गए। वहीं, 3 हजार 423 छात्रों का परिणाम पूरक रहा, इन पूरक छात्रों के लिए ही आगामी जून महीने में परीक्षा होनी है। इसी तरह कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले से 23 हजार 008 छात्र शामिल हुए, जबकि माशिमं ने 22 हजार 999 छात्रों का परिणाम घोषित किया। इसमें से 13 हजार 987 छात्र उत्तीर्ण हुए और 5 हजार 556 छात्र अनुतीर्ण रहे। शेष 3 हजार 456 छात्रों का परिणाम पूरक रहा, जो आगामी परीक्षा में ऑनलाइन फार्म भरकर बैठ सकते हैं।

अंकसूची में त्रुटि हो तो तत्काल सुधरवायें

माशिमं ने एक और सूचना जारी की है, जिसके अनुसार ऐसे छात्र जिनकी अंकसूची में किसी तरह की त्रुटि है, यह शीघ्र ही उसमें सुधार करवा सकते हैं। अंकसूची में दर्ज छात्र के नाम, माता-पिता के नाम की वर्तनी में या अन्य किसी तरह की त्रुटि है तो उसके लिए माशिमं कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अगले 3 महीने माशिमं द्वारा यह त्रुटि सुधार निःशुल्क किया जायेगा। उसके पश्चात त्रुटि सुधार के लिए माशिमं द्वारा छात्रों से शुल्क वसूला जायेगा।

Tags:    

Similar News