रीवा: बजरंग सेना ने की स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा लगाने की मांग

रीवा (REWA NEWS) : बजरंग सेना रीवा इकाई के जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग सेना द्वारा युग पुरुष मध्य प्रदेश की शान स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा बजरंग सेना द्वारा नगर में लगाई जाने के लिए मध्य प्रदेश शासन से आग्रह किया जा रहा है, यह अपेक्षा की जाएगी  कि शासन द्वारा रीवा नगर के किसी मुख्य स्थान अथवा मार्ग या चौराहे पर उन की प्रतिमा स्थापित की जाए|;

Update: 2021-03-14 13:03 GMT

रीवा (REWA NEWS) : बजरंग सेना रीवा इकाई के जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग सेना द्वारा युग पुरुष मध्य प्रदेश की शान स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा बजरंग सेना द्वारा नगर में लगाई जाने के लिए मध्य प्रदेश शासन से आग्रह किया जा रहा है, यह अपेक्षा की जाएगी  कि शासन द्वारा रीवा नगर के किसी मुख्य स्थान अथवा मार्ग या चौराहे पर उन की प्रतिमा स्थापित की जाए|

यदि शासन द्वारा बजरंग सेना की इस मांग को नजरअंदाज किया गया अथवा नहीं सुना गया तो बजरंग सैनिकों द्वारा शासन से अनुमति प्राप्त कर जन सहयोग से चंदा इकट्ठा कर शासन द्वारा निर्धारित किया गए नियत स्थान पर आदरणीय प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापित की जाएगी| इसके लिए शासन से मांग पत्र ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया जा रहा है|

बजरंग सेना रीवा इकाई यह आशा करती है कि मध्यप्रदेश शासन बजरंग सैनिकों की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए रीवा नगर में पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा नगर के किसी मुख्य स्थान अथवा चौराहे पर स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने और जन भावना का आदर करते हुए स्थापित कराने हेतु  कार्य प्रारंभ कराएंगे|

इस कार्य के लिए देवेंद्र शुक्ला संभागीय अध्यक्ष बजरंग सेना अनूप कुमार दुबे संभागीय उपाध्यक्ष बजरंग सेना सुधीर कुमार तिवारी जिलाध्यक्ष जिला रीवा बजरंग सेना राकेश मिश्रा प्रभारी  अनुशासन समिति  बजरंग सेना आशीष कुमार वर्मा जिला गौरक्षा प्रभारी बजरंग सेना अमित कुमार मिश्रा जिला सुरक्षा प्रभारी बजरंग सेना मयंक पांडे  अध्यक्ष युवा मोर्चा बजरंग सेना दिनेश गोस्वामी प्रभारी विधानसभा मनगवां बजरंग सेना नितिन तिवारी नगर अध्यक्ष बजरंग सेना मुकेश पाठक जिला प्रवक्ता बजरंग सेना लवकुश त्रिपाठी एवं बजरंग सैनिकों द्वारा शासन से मांग पत्र ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया जा रहा है

Similar News