Rewa: पकड़ा गया 2.90 लाख का मोबाइल चुराने वाला आरोपी
रीवा / Rewa। विगत दिनों शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बुडवा पेट्रोल पम्प में डीजल डलवाते समय पिकप से एक कार्टून मोबाइल चोरी हो गया। उस कार्टून में 18 नग मोबाइल सैमसंग व वीवो कंपनी के थे।
रीवा / Rewa। विगत दिनों शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बुडवा पेट्रोल पम्प में डीजल डलवाते समय पिकप से एक कार्टून मोबाइल चोरी हो गया। उस कार्टून में 18 नग मोबाइल सैमसंग व वीवो कंपनी के थे।
पिकप चालक ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदत से आरोपी को सिंगरौली जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की निसान देही पर मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
डीजल भरवाते समय हई थी चोरी
शातिर चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए पलक झपकते ही मोबाइल से भरा कार्टून गायब कर दिया।
बताया जाता है कि आरोपी मोबाइल पार करने के इरादे से वाहन के पीछे चल रहे थे। वह मौके की तलाश में थे।
पिकप चालक बालमुकुन्द तिवारी निवासी बकिया थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना जैसे वहन को बुडवा पेट्रोल पंप पर रोककर तेल भराने के लिए खडा किया वह एक कार्टून लेकर फरार हो गये।
लेकिन इसी बीच चालक को शंका हो गई। वह थाने पहुंचा और चोरी की रिर्पोट दर्ज करवा दी।
साइबर सेल की मदद से चोर पकड़ाया
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की इस वारदात के खुलासे में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चोरो का लोकेशन लेने के बाद उन्हे पकडने की प्रक्रिया में भी साइबर सेल बराबर मदद करता रहा।
जिसके परिणाम स्वरूप संदेही दीपेन्द्र कुमार साकेत निवासी खोखरी रजमिलान थाना माडा सिंगरौली को उसके घर पर दबिश देकर गिरफतार कर लिया गया।
वहीं आरोपी की निशानदेही पर माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी गए 18 नग मोबाइल जिनकी कीमत 2.90 लाख है उसे बरामद कर लिया गया है।