रीवा: पुलिस की पकड़ से बाहर लूट के आरोपी, एएसपी ने किया मौका मुआयना

लौर थाना के भुअरी ओव्हरब्रिज के समीप मंगलवार की रात सर्राफा व्यवसायी के साथ घटित लूट की घटना में अभी पुलिस के हांथ कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Update: 2022-02-24 09:02 GMT

रीवा: लौर थाना के भुअरी ओव्हरब्रिज के समीप मंगलवार की रात सर्राफा व्यवसायी के साथ घटित लूट की घटना में अभी पुलिस के हांथ कोई सुराग नहीं लग पाया है। आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में बीते दिवस एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

क्या था मामला

बताया गया है कि लौर थाना के खीरी सेमरिया निवासी नंदलाल सोनी मंगलवार की रात देवतालाब में स्थित अपनी आभूषणों की दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। ओव्हरब्रिज के समीप पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी पर हमला कर दिया। बताया गया है कि अचानक हुए रॉड के हमले से सर्राफा व्यवसायी खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुई बाइक से नंदलाल गिया गया। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी सर्राफा व्यवासायी के पास मौजूद आभूषणों से भरा बैग छीन कर चंपत हो गए। घायल सर्राफा व्यवसायी को मऊगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से फरियादी को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि एसजीएमएच में भर्ती रहे सर्राफा व्यवसायी की हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई है।

पूर्व में लाखों के आभूषण की हुई थी चोरी

बताया गया है कि नंदलाल के आभूषण की दुकान में 6 माह पूर्व भी चोरी की घटना हुई थी। आरोपियों ने उस वक्त तकरीबन 4 लाख के आभूषण पार कर दिए थे। मामले की शिकायत थाने में की गई। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए आज तक कोई सार्थक प्रयास नहीं किया। पहले की चोरी से सर्राफा व्यवसायी उभर पाता अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ लूट कर लाखों के आभूषण पार कर दिए।

इनका कहना है

एएसपी शिवकुमार ने बताया कि लूट के आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। टीम बना कर लुटेरों का पता लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News