रीवा: रोजगार उत्सव में 873 युवाओं को मिला जॉब

रीवा में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में रोजगार उत्सव में 873 युवाओं को रोजगार मिला।

Update: 2022-01-11 05:43 GMT

Rewa Rojgar Mela: रीवा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप एवं माडल साइंस कालेज (स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रोजगार उत्सव में 873 युवाओं को रोजगार मिला। रोजगार उत्सव में 1953 आवेदकों का पंजीयन हुआ तथा 873 युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा जॉब आफर लेटर/एलओआई प्रदान किये गये।

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार उत्सव में निजी क्षेत्र की 18 कंपनियों इण्डिया मार्ट रीवा, मारुति सुजुकी, गुडगांव (हरियाणा), फ्यूजन माईकोफाईनेन्स जबलपुर, यशस्वी ग्रुप रीवा, कैलीबर एच. आर. भोपाल , शिवंता ऑर्गेनिक लैण्ड डेवलपर्स प्रा.लि. जस्ट डायल रीवा, फ्लिप कार्ट रीवा , एचडीएफसी लाईफ इन्श्योरेन्स रीवा, शिवशक्ति बायोप्लांटेक जबलपुर, श्रीराम इन्श्योरेन्स रीवा, ग्रो - फास्ट जबलपुर, रिलायन्स लाईफ इन्सयोरेन्स रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा , अनुसुईया सिक्योरिटी सर्विस प्रा.लि. रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, माइल्ड स्टोन सिक्युरिटी रीवा, गुड वर्कर द्वारा सहभागिता की गई।

आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव आज

आईटीआई (ITI) का प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार का अवसर देने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव 11 जनवरी को आयोजित किया गया है। मेला प्रात: 10 बजे आरंभ होगा। इस संबंध में शासकीय आईटीआई रीवा (Government ITI Rewa) के प्राचार्य बाल्मीकि शर्मा ने बताया कि मेले में हीरो मोटोकॉप लिमिटेड हरिद्वार उत्तराखण्ड द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जाएगा।

कंपनी द्वारा मोटर मकैनिक, मकैनिक ट्रैक्टर, इले. मकैनिक, वेल्डर, डीजल मकैनिक, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, ऑटोमोबाइल्स, तथा मशीनिस्ट पदों पर रोजगार का अवसर दिया जाएगा।

हाई स्कूल परीक्षा तथा संबंधित ट्रेड में 2018 से 2021 की अवधि में आईटीआई पास विद्यार्थी इसमें शामिल होकर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपने बायोडाटा तथा प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ प्रात: 10 बजे से आयोजित साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News