REWA : डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश पुलिस गिरफ्त में आये
रीवा। क्रेशर प्लांट डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से कट्टा.कारतूस के साथ तीन बाइकें जब्त की है। पुलिस का दावा है कि सातों आरोपी क्रेशर प्लांट में डकैती डालने चल रही दिए थे तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को दबोच लिया गया।;
रीवा। क्रेशर प्लांट डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों से कट्टा.कारतूस के साथ तीन बाइकें जब्त की है। पुलिस का दावा है कि सातों आरोपी क्रेशर प्लांट में डकैती डालने चल रही दिए थे तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को दबोच लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल यादव को क्रेशर प्लांट के डकैती की सूचना मुखबिर से मिली थी। तब थाना प्रभारी ने पूरे मामले को एसपी राकेश सिंह, एएसपी मऊगंज विजय डाबर और एसडीओपी मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा को अवगत कराया है।
इसके बाद मय पुलिस स्टाफ के साथ क्रेशर प्लांट के पास डकैती की योजना बना रहे सूनसान जगह पर दबिश दी। जहां से 5 आरोपियों सहित 2 बाल अपचारी को मय कट्टा-कारतूस और धारदार हथियारों के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो वे डकैती की वारदात को स्वीकार कर लिया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए सिद्धार्थ द्विवेदी पिता लवलेश 18 वर्ष निवासी खुटेही, रावेन्द्र विश्वकर्मा पिता रामलखन 19 वर्ष निवासी रतहरा, विष्णु विश्वकर्मा पिता संतोष कुमार 19 वर्ष निवासी कनकेसरा थाना लौर, प्रकाश वर्मा पिता रामगोपाल 19 वर्ष निवासी दुअरा थाना मऊगंजए नीलेश यादव पिता पिता लाल बहादुर 18 वर्ष निवासी मिसिरपुरा थाना हनुमना और दो नाबालिग आरोपी हैं। जिनके कब्जे से एक देशी कट्टा मय कारतूस, 1 नग लोहे की कुल्हाड़ी, 1 नग लोहे का फरसा, 1 नग लोहे का बका, 3 नग लोहे की राड, 6 नग मोबाइल, 3 बाइक जब्त की है।