रीवा: एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे 3 थर्ड जेंडर, रोका तो पुलिस की हालत कर दी ख़राब...

एक बाइक में तीन किन्नर गुजरे जिन्हें पुलिस ने रोक लिया।;

Update: 2024-01-23 07:08 GMT

रीवा। सिविल लाइन थाना के सामने बीती रात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हुई एक बाइक में तीन किन्नर गुजरे जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। दो पहिया वाहन में तीन लोग जिसके पर पुलिस ने ने चालान कटवाने को कहा। इसके बाद किन्नरों ने विरोध स्वरूप ताली बजाना शुरू कर दिया। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।

चेकिंग में लगी पुलिस बैकफुट में पा गई और बिना चालानी कार्रवाई के ही पुलिस को इन्हें छोड़ना पड़ा। । सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा जा रहा जिसके तहत दोपहिया वाहन चालकों पर वि विशेष कार्रवाई वाई की जा रही है।

बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले बाइक सवारों के चलान किए जा रहे हैं साथ ही नंबर प्लेट कॉलेज सहित वाहन के दस्तावेजों में कमी पर भी कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान दो वाहन पहिया वाहन में तीन लोग सवार थे, जिन्हें रोका गया। समझाईश के बाद उन्हें छोड़ा गया है

Tags:    

Similar News