रीवा: कार से लाई जा रही 2.24 लाख कीमत की 1280 शीशी कफ सिरप जब्त
रीवा- रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने कार से रीवा लाई जा रही 2.24 लाख कीमत की 1280 शीशी कफ सिरप जब्त की है।
रीवा- रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने कार से रीवा लाई जा रही 2.24 लाख कीमत की 1280 शीशी कफ सिरप जब्त की है। पुलिस ने कार सवार चालक सहित तीन लोगों को अपनी हिरासत में लिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।
रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि हांण्डा सिटी कार में नशीले कफ सिरप की खेप रीवा ले जाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने हाइवे टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से कफ सिरप की खेप मिली।
कार सवार आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उसमें विष्णुध्वज सिंह पुत्र शीतलध्वज सिंह 26 वर्ष वार्ड 13, कुलदीप साकेत पुत्र शिवनाथ साकेत 19 वर्ष वार्ड 16 समान और सुमित द्विवेदी पुत्र सुनील द्विवेदी 19 वर्ष दुबगवां बैकुण्ठपुर शामिल है।
भागने का किया प्रयास
पुलिस ने बताया कि हाइवे टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी चालक कार को बैक कर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन इसके पहले की आरोपी भागने में सफल हो पाते पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।
वर्जन
रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कार से कफ सिरप की खेप ला रहे आरोपियां को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से पुलिसने 1280 शीशी कफ सिरप जब्त की है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
--------------------------------------------------------------------
115 शीशी कफ सिरप के साथ तीन आरोपी चढे. पुलिस के हत्थे
रीवा- चाकघाट पुलिस ने कफ सिरप बेचने जा रहे तीन आरोपियां को पकड़ लिया है। आरोपियां के पासे से पुलिस ने 20125 रूपए कीमत की कुल 115 शीशी कफ सिरप जब्त की है। पकडे़ गए आरोपियों के खिलाफ पुलिसने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार बदमाश बिना नंबर की गाड़ी में कफ सिरप लेकर उसे बेचने जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनएच-30 में घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास मौजूद बैग की जब पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से 115 शीशी कफ सिरप मिली।
ये हैं आरोपी
पकडे़ गए आरोपियों में प्रत्यांशू सिंह उर्फ बाबा पुत्र जमुना 24 वर्ष वार्ड 14 निवासी बघेड़ी चाकघाट, गुलशेर अली उर्फ बाबू खान 27 वर्ष और अमित सिंह उर्फ छोटू पुत्र देवेन्द्र सिंह 19 वर्ष दोनो निवासी अमिलकोनी चाकघाट शिमल है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि तीनों आरोपी कफ सिरप बेचने जा रहे थे। लेकिन पुलिस को मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार तीनों बदमाशों को पकड़ लिया।