REWA: गांजा की चोंगी बनाने से इंकार किया तो दाग दी गोली
मध्य प्रदेश के रीवा में गांजा की चोंगी बनाने से इंकार किया तो गोली दाग दी;
Rewa MP News: आजकल किसी को गोली मार देना कितना आसान हो गया है, आप इस घटना से अंदाजा लगा सकते हैं। मंगलवार की शाम एक युवक को गोली मारकर सिर्फ इसलिये मौत के घाट उतार दिया गया कि उसने नशेड़ी युवक के कहने पर गांजे की चोगी बनाने से इंकार कर दिया। घटना शाम 7 बजे के आसपास सगरा थाना क्षेत्र के इटहा गांव की बताई गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इटहा निवासी दीपक शर्मा नामक युवक द्वारा गांव के ही रामप्रकाश यादव को बुलाया और बोला कि गांजा की चोगी बनाओ जिस पर उसने मना कर दिया। इस बात से दीपक तैस में आ गया और अपने पास रखे कट्टे से रामप्रकाश पर फायर कर दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया है कि आरोपी दीपक को पुलिस कुछ माह पहले अवैध कट्टा के साथ के साथ पकड़ा था।
घटना की जानकारी मिलते ही सगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनाका खिच गया है। बताया गया है कि मृतक युवक के दो बच्चे हैं,। वह किसी तरह मेनहत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।
अपराधियों के हौसले बुलंद
जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गांव-गांव में नशा का कारोबार फैला हुआ है। जो अपराध की जड़ बना हुआ है। जिस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जब तक नशा कारोबार पर लगाम नहीं लगेगी तब तक अपराध रुकने वाला नहीं है। आये दिन घटनाएं हो रही हैं। सड़क किनारे लावारिस लाशें मिल रही हैं। सिर्फ कागजी खानापूर्ति चल रहा है।