रीवा में 8 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का प्रयास, मां ने बचाई मासूम की अस्मत

Rewa MP News: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के गोरगांव की पहाड़ी पर 8 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंगदगी का प्रयास;

Update: 2022-11-19 10:05 GMT

Rewa MP News: मासूम बच्ची के साथ दरिंगदगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। उसी तरह एक घटना रीवा जिले (Rewa District) के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के गोरगांव की पहाड़ी से सामने आ रही है। जानकारी के तहत 8 वर्षीय बच्ची के साथ आरोपी ने दरिंदगी का प्रयास किया। इस दौरान बच्ची की चीख सुनकर मां पहुंच गई और आरोपी भाग निकला।

मां के साथ पहाड़ी पर गई थी बच्ची

जानकारी के तहत मां अपने 8 साल की बच्ची को लेकर पहाड़ी पर गई हुई थी। मां काम में लग गई और बच्ची वही खेल रही थी। इसी बीच गांव का रमेश नामक आरोपी युवक पहुचं गया और बच्ची को पकड़ कर झाड़ियों के बीच ले गया। जहाँ उसके साथ छेड़खानी करने लगा।

इस दौरान बच्ची चिल्लाती हुई शोर मचाई और काम में लगी उसकी मां आवाज सुनकर झाड़ियों को ओर पहुच गई। जहां अरोपी बच्ची को छोड़कर भाग निकला। गनीमत रही कि बच्ची की चीख सुनकर मां समय गंवाए बिना झाड़ियों के बीच पहुच गई अन्यथा आरोपी अपने मनसूबें में कामयाब हो जाता।

थाना में की शिकायत

घटना के खिलाफ मां अपनी बच्ची को लेकर रायपुर कर्चुलियान थाना पहुची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस शिकायत के आधार पर कर्रवाई कर रही है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चीयों के साथ बलात्कार करने वालों के खिलाफ फांसी की सजा का कानून बनाया गया है, लेकिन हवस के भूखें ऐसे दरिद्रों में कानून का भी भय नही हो पा रहा है। जिसके चलते मासूम बचपन ऐसे दरिंदो का शिकार हो रहा है।

Tags:    

Similar News