रीवा में आत्महत्या का हॉटस्पॉट है यह पुल: विधायक की पहल के बाद अब लगेगी जालियां, 13 लाख मंजूर
रीवा जिले के त्योंथर स्थित राजापुर पुल पर लगातार हो रही आत्महत्याओं को रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। पुल पर जाली लगाने का काम जल्द शुरू होगा।;
रीवा, मध्य प्रदेश: आत्महत्या का हॉटस्पॉट बन चुके त्योंथर के राजापुर पुल पर अब प्रशासन ने सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए हैं। स्थानीय विधायक सिद्धार्थ तिवारी की पहल पर कलेक्टर ने पुल पर जालियां लगाने की मंजूरी दी है। पुल से लगातार आत्महत्याओं की घटनाओं को देखते हुए, अब जल्द ही यहां लोहे की जालियां लगवाई जाएंगी ताकि इन घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
राजापुर पुल टमस नदी पर स्थित है, यह लंबे समय से आत्महत्या करने वालों के लिए एक प्रमुख स्थान बन चुका है। यहां से कई लोगों ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान गंवाई है। विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए प्रशासन को पत्र लिखा, जिसके बाद पुल पर सुरक्षा के लिए जाली लगाने का प्रस्ताव पास हुआ। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य का सर्वेक्षण कर लिया गया है, और इस पर 13.38 लाख रुपये की लागत आएगी।
राजापुर पुल पर अब तक कई दुखद घटनाएं हो चुकी हैं
- राधादेवी नामक महिला ने अपनी दो बच्चियों के साथ टमस नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
- नष्टिगवां कॉलेज में लैब टेक्नीशियन ने भी इसी पुल से कूदकर आत्महत्या की थी।
- पैरा गांव के निवासी सुनील माझी ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या की थी।
- एक लापता किशोर का शव भी बरुआ गांव में मिला था, जिसकी आत्महत्या की आशंका जताई गई थी।
पुल पर सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए, प्रशासन ने रात के समय पुल को रोशन करने का निर्णय लिया है। राजापुर पुल पर कई सर्राफा व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके कारण वहां प्रकाश की कमी को मुख्य कारण बताया गया है। नगर पंचायत और बिजली विभाग की सहायता से यहां जल्द ही प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी ताकि अपराधों को भी रोका जा सके।
एसडीएम संजय जैन ने बताया कि, "राजापुर पुल पर सुरक्षा के लिए जालियां लगाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही पुल पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि आत्महत्या और अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।"