रीवा: नर कंकाल मामले की तह तक पहुंची पुलिस, देवर-भाभी के इश्क में पति की हत्या, 17 महीने तक भूसे में दबा रखा था शव
Rewa MP News: निबिहा जंगल में मिले नरकंकाल की तह तक पहुंची पुलिस।
रीवा जिले (Rewa District) के मउगंज (Mauganj) थाना की पुलिस ने निबिहा गांव के जंगल में स्थित नाले में मिले नर कंकाल मामले की न सिर्फ तह तक पहुंच गई बल्कि मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय सुनील पाल के रूप में की है। वहीं उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी बिटोल पाल एवं उसके भाई गुलाब पाल को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या मामले मे पुलिस ने मृतक के चाचा सहित दो अन्य को भी मदद करने का अरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है।
देवर-भाभी के इश्क में गई सुनील की जान
पुलिस के मुताबिक सुनील की पत्नी बिटोल पाल का अपने ही देवर यानि की सुनील के भाई गुलाब पाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों के बीच सबंध स्थापित हो गए थे। उनके प्रेम सबंध में सुनील बाधा बन रहा था। जिसके चलते आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या जैसी योजना बना डाली।
चाट में खिलाया जहर फिर की हत्या
अंधी हत्या मामले को सुलझाने में लगी पुलिस की जांच शुरू हुई तो पुलिस को मृतक के भाई गुलाब और मृतक की पत्नी बिटोल के सबंध की जानकारी लगी। जिस पर पुलिस ने गुलाब को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और हत्या मामला आईने की तरह साफ हो गया। गुलाब ने बताया कि सुनील की पत्नी ने चाट में जहर मिला कर उसे खिला दिया था और फिर दोनों ने मिलकर गड़ासा से उसकी गर्दन काट दिया थे।
17 महीने तक भूसें में दबा कर रखे था शव
नरकंकाल की यह कहानी 17 माह पूर्व की है। जहां हत्या करने के बाद आरोपियों ने अहरी में रखे हुए भूसें में सुनील का शव दबा दिए था। डेढ़ वर्ष से उसके लापता होने की बात वे सभी कर वे कर रहे थें। वही भूसा लगातार खत्म हो रहा था। जिससे उन्हे लगा कि शव सामने आ जाएगा और उनका राज खुल जाएगा। यही वजह रही कि भूसें में सूख चुके शव को निकाल कर गावं से लगे जंगल के नाले में फेक दिए। जिसके चलते यह हत्या का मामला सामने आ गया।
4 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
बताया जाता है कि सुनील पाल की बिटोल दूसरी पत्नी है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। 4 वर्ष यूपी के मिर्जापुर जिले की रहने वाली बिटोल से वह शादी किया था। शादी के बाद बिटोल का अपने देवर गुलाब से नैना चार हो गए और वे प्रेम की गहराई में डूबते हुए शरीरिक सबंध स्थापित कर लिए। वे दोनो साथ रहना चाहते थे, लेकिन उसका पति सुनील बाधा बन रहा था। जिसके चलते उन्होने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाले। देवर-भाभी के द्वारा की गई हत्या की जानकारी मृतक के चाचा और उसके दो अन्य भाईयों को भी हो गई थी। पुलिस मामले के दबाने का चाचा और उसके दो भाईयों को भी आरोपी बनाई है।