रीवा शहर में पुलिस की कॉम्बिंग गश्त: एक सैकड़ा वारंटी गिरफ्तार, कुछ के पास हथियार मिले

वारंटियों की धरपकड़ के लिए शनिवार को रीवा पुलिस ने शहर में कॉम्बिंग गश्त की।;

Update: 2023-10-01 04:51 GMT

वारंटियों की धरपकड़ के लिए शनिवार को रीवा पुलिस ने शहर में कॉम्बिंग गश्त की।

रीवा। वारंटियों की धरपकड़ के लिए शनिवार को पुलिस ने शहर में काम्बिंग गश्त की। एक साथ सभी थानों की पुलिस ने अपराधियों के घरों में दबिश देकर एक सैकड़ा वारंटियों को पकड़ा है। जिन वारंटियों के पास से हथियार मिले हैं उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को काम्बिंग गश्त कर फरार वारंटियों व आदतन अपराधियों को पकडऩे के निर्देश दिए थे। सुबह 6 बजे से शहर के सभी थानों की पुलिस ने वारंटियों के घरों में दबिश दी।

विवि पुलिस ने वारंटी वीरेन्द्र पटेल पिता मुनिराज निवासी इटौरा व आशीष पटेल उर्फ गोल्डी निवासी इटौरा के घर में दबिश दी। इनके पास से धारदार हथियार बरामद हुए हैं जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वहीं दो स्थायी वारंटी संदीप पटेल पिता राजधर पटेल निवासी इटौरा, रिंकू बंसल पिता मुन्नालाल निवासी निराला नगर को गिरफ्तार किया गया है। शहर में 100 वारंटियों को पकड़ा गया है जिसमें 30 स्थायी वारंटी शामिल थे।

रीवा शहर में पुलिस की कॉम्बिंग गश्त चल रही है। फरार वारंटियों और आदतन अपराधियों को पकड़ने के निर्देश हैं।
- शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा
Tags:    

Similar News