Rewa: मनगवां में चला पुलिस तथा प्रशासन का डंडा, दुकान संचालकों पर चालानी कार्रवाई

रीवा / Rewa: प्रदेश के मनगवां बाजार में लाॅकडाउन में दुकान खोला जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर मनगवां थाने की पुलिस तथा तहसील के प्रशासनिक अमले ने दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की।

Update: 2021-05-20 18:36 GMT

रीवा / Rewa: प्रदेश के मनगवां बाजार में लाॅकडाउन में दुकान खोला जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर मनगवां थाने की पुलिस तथा तहसील के प्रशासनिक अमले ने दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की।

दुकानदारों से 18 हजार से अधिक की राशि वसूल कर शासन के खजाने में जमा करवाया गया। वही चर्चा यह भी है कि कलेक्टर के मउगंज दौरे की जानकारी होने के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया और बजार में घूमकर कार्रवाई की। 

दुकानों को पुलिस ने किया सील

लाकडाउन नियमों की अनदेखी कर दुकान संचालित करने वाले दुकानों को पुलिस ने सील कराया है। जानकारी मिली है कि उक्त कार्रवाई एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार दिलीप सोनी द्वारा की गई है।

श्री सोनी ने बताया कि 18000 से अधिक चालान काटे गए तथा एक शूज की दुकान को सील किया गया। दुकानदारों को दोबारा दुकान न खोलने की समझाइस दी गई है।

इन पर हुई कार्रवाई

एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की। टीम ने ज्योति गारमेंट्स, धमेन्द्र मिष्ठान भंडार, फ्रिज कूलर व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

वहीं रामकली कुशवाहा जनरल स्टोर एक हजार रुपए, तथा अन्य अलग-अलग दुकानदारों से 500-500 रुपए के हिसाब से दो हजार रुपए वसूल किए गए।

Tags:    

Similar News