APSU रीवा में आयोजित की गई PhD प्रवेश परीक्षा, 2850 में से 441 ने नहीं दिया एग्जाम
Rewa MP News: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
APSU PhD Entrance Exam: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रवेश परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने कहा पेपर तो सरल था, लेकिन पूरी तरह से अंग्रेजी में था। अगर हिंदी में भी पेपर होता तो और बेहतर किया जा सकता था। लेकिन पूरी तरह से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में प्रश्न इंग्लिश में आया था।
जिससे कई विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई। गौरतलब है कि एपीएसयू में बुधवार को सुबह 11 से 2 बजे तक पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। एक पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के लिए विवि के विभिन्न शैक्षणिक विभागों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।
पंजीकृत 2850 में से 441 ने नहीं दी परीक्षा
बताया गया है कि परीक्षा के लिए 3001 आवेदन आए थे। जिसमें से दस्तावेजों की जांच करने क बाद 2850 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत पाए गए। इन पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 441 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी, इस प्रकार परीक्षा में 2409 परीक्षार्थी शामिल हुए।
समय का भी देखा गया अभाव
बताया गया है कि कुछ विषयां में विद्यार्थियों के लिए जहां दो घंटे का समय बहुत अधिक था वहीं साइंस विषय के अभ्यर्थियों के लिए दो घंटे का समय काफी कम रहा। बताते हैं कि आर्ट विषयों के विद्यार्थियों ने निर्धारित दो घंटे में से एक ही घंटे में प्रश्नपत्र हल कर लिया था। जबकि साइंस विषयों के विद्यार्थियों के लिए दो घंटे का समय कुछ कम रहा। विद्यार्थियों की माने तो कुछ प्रश्न ऐसे थे जिनमें कैलकुलेशन करके हल निकालना था। इसी कारण से समय थोड़ा कम मिला।
29 विषय, 950 सीट और 2409 अभ्यर्थी
विवि द्वारा 29 विषयों के 950 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इन निर्धारित 950 सीटों के लिए 2409़ अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। निर्धारित सीट से तकरीबन डेढ गुना विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यार्थियों के बीच आने वाले समय में कितनी प्रतिस्पर्धा होगी।