रीवा के गढ़ में यात्री बस पलटी, कोहरा बना वजह; 6 घायल
रीवा के गढ़ में गुरुवार को एक यात्री बस पलट गई।;
रीवा के गढ़ में गुरुवार की सुबह एक यात्री बस पलट गई। जिसमें 6 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
गढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 30 पर कलवारी में यह सड़क दुर्घटना हुई है। सुबह घना कोहरा होने की वजह आभा ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 6 याती के घायल होने की प्राथमिक जानकारी मिली है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पहले बुधवार की रात गुना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गुना में बस और डंपर की भिड़ंत होने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 13 लोग जिंदा झुलस गए। (पढ़ें पूरी खबर)