One's life can be saved by donating blood - Collector

 One's life can be saved by donating blood - Collector रीवा  : . मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रीवा में 26 जून को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।;

Update: 2021-06-24 22:09 GMT

 One's life can be saved by donating blood - Collector

रीवा  : . मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रीवा में 26 जून को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रात: 11 बजे से राजकपूर ऑडिटोरियम (Raj Kapoor Auditorium) में शुरू होगा।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraja T) ने आमजनता विशेषकर युवाओं से रक्तदान की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रक्तदान के रूप में हमारा थोड़ा सा त्याग किसी को जीवन दे सकता है। रक्तदान करके किसी के प्राण बचाये जा सकते हैं। इसलिये 26 जून को आयोजित किये जा रहे शिविर में अधिक से अधिक व्यक्ति पहुंचकर रक्तदान करें।

यदि किसी व्यक्ति ने 20 दिन अथवा उससे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है तो वो भी रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से शरीर को किसी तरह की हानि नहीं होती है। शरीर से जितना रक्त बाहर निकलता है उसका निर्माण कुछ ही दिनों में पुन: हो जाता है।

आपके द्वारा किये गये स्वैच्छिक रक्तदान का उपयोग गंभीर रोगियों के प्राण बचाने में किया जायेगा। रक्तदान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।

Similar News