Rewa-Govindgarh-Shahdol मार्ग में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण कल
रीवा (Rewa News) . रीवा-गोविंदगढ़-शहडोल (Rewa-Govindgarh-Shahdol) मार्ग में रेलवे चैनेज क्रमांक 17250 मीटर पर निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज (Railway over bridge) का लोकार्पण कल रीवा सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह होंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण ने दोपहर 12 बजे से ग्राम अमिलकी के पास आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित की अपेक्षा की है।
रीवा (Rewa News) . रीवा-गोविंदगढ़-शहडोल (Rewa-Govindgarh-Shahdol)मार्ग में रेलवे चैनेज क्रमांक 17250 मीटर पर निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज (Railway over bridge) का लोकार्पण कल रीवा सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह होंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण ने दोपहर 12 बजे से ग्राम अमिलकी के पास आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित की अपेक्षा की है।
----------------------------------------------
विधानसभा अध्यक्ष कल आयेंगे रीवा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, गणमान्य नागरिकों से करेंगे सौजन्य भेंट
रीवा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 20 मार्च को रात 10 बजे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन (Rewanchal Express Train) से प्रस्थान कर 21 मार्च को प्रात: 8 बजे रीवा पंहुचकर राजनिवास (सर्किट हाउस) आयेंगे। गौतम प्रात: 9.30 बजे राजकुमार शुक्ल के आवास चिरहुला कालोनी, प्रात: 10.30 बजे बुद्धसेन पटेल के आवास चिरहुला कालोनी, प्रात: 11 बजे अरूण प्रताप सिंह के आवास नरेन्द्र नगर, प्रात: 11.30 बजे राजेन्द्र मिश्र पूर्व विधायक के आवास बोदाबाग, दोपहर 12 बजे सुशील तिवारी एडवोकेट के आवास बोदाबाग में सौजन्य भेंट करने के उपरांत दोपहर 12.30 बजे राजनिवास आयेंगे तथा आमजनों से मुलाकात करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष रीवा नगर में शाम 4 बजे भगवानदास ज्वेलर्स सिरमौर चौक, शाम 4.30 बजे रावेन्द्र मिश्र एडवोकेट के आवास, शाम 5 बजे रमेश गर्ग के आवास, शाम 5.30 बजे सत्यनारायण गुप्ता के आवास, शाम 6 बजे देवेन्द्र पाण्डेय बेधड़क के आवास तथा शाम 6.30 बजे वीरेन्द्र गुप्ता पूर्व महापौर के आवास में सौजन्य भेंट करने के उपरांत शाम 7.30 बजे राजेन्द्र शुक्ल पूर्व मंत्री एवं विधायक के अमहिया स्थित आवास पहुंचकर सौजन्य भेंट करेंगे तथा रात्रि 8.30 बजे राजनिवास आकर रात्रि विश्राम करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 22 मार्च को प्रात: 9 बजे राजनिवास से प्रस्थान कर ग्राम रकरी, पचपहरा, पटियारी, अमोखर, ऊधवपुरवा, नरैली तथा पाडर गांवों में पंहुचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष दोपहर एक बजे ग्राम अटरिया, उसके बाद ग्राम बनपाडर, कन्हैयाबांध, नगई मोड़, पथरहा तथा ढेरा पंहुचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा शाम 4.30 बजे ढेरा से नगई होते हुए पहाड़ी निरपत सिंह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष शाम 4.45 बजे ग्राम गोदरी, उसके बाद अन्ना चौक, रतनगवां तथा बमुरिहा, जमुहरा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर निज निवास रीवा में रात्रि विश्राम करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 23 मार्च को भी रीवा शहर में गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेट करने की श्रंखला में प्रात: 9.30 बजे डॉ. सीबी शुक्ला के आवास, प्रात: 10 बजे श्रीमती ममता गुप्ता पूर्व महापौर के आवास, प्रात: 10.30 बजे शिवेन्द्र सिंह के आवास, प्रात: 11 बजे छत्रपति के आवास तथा प्रात: 11.30 बजे राजभान सिंह पटेल के आवास पहुंचेगेे। गौतम दोपहर 12 बजे राजनिवास में आमजनों से भेंट करेंगे तथा शाम 4 बजे रिपुदमन सिंह के आवास, शाम 4.30 बजे श्रीमती माया सिंह के आवास, शाम 5 बजे राजेन्द्र ताम्रकार के आवास, शाम 5.30 बजे वीरेश पाण्डेय के आवास तथा शाम 6 बजे वीरेन्द्र आर्या के आवास पहुंचकर सौजन्य भेंट करेंगे।