रीवा में स्वास्थ्य अमले के नये-नये कारनामे, मृतक महिला को लगे वैक्सीन के दोनों डोज

मध्य प्रदेश के रीवा में स्वास्थ्य अमले की बड़ी लापरवाही सामने आई।

Update: 2021-12-21 15:20 GMT

Rewa MP News: रीवा जिले में स्वास्थ्य विभाग के जितने कारनामे सुनिये वो कम ही हैं। खासतौर पर वैक्सीनेशन मामले में देखा जाय तो इस विभाग के कर्मचारियों ने तो हद ही पार कर दी। वैक्सीनेशन लक्ष्य की पूर्ति के लिये क्या-क्या गुल खिला रहे कुछ कहना मुश्किल है। मृतक को जिंदा और जिंदा को मृतक करने का खेल जारी है।

इसी तरह एक ताजा मामला जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंतर्गत चाकघाट के बघेड़ी गांव से सामने आ गया है जो हैरान करने वाला है। बताया गया है कि कोरोना संक्रमित मृतक महिला को कोरोना वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य अमले में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है। जानकारी अनुसार कोरोना से संक्रमण के बाद अप्रैल माह में महिला की मौत हो गई थी परंतु महिला की मौत के बावजूद सितंबर महीने में उसे कोरोना वैक्सीनेशन के जीवन दायिनी डोज लगा दिया गा और बकायदा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है।

अब मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आ गये हैं और अपने बचाव में तरह-तरह से मनगढ़ंत जबाव प्रस्तुत कर मामले को गोलमोल करने में जुट गये हैं। हालांकि पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जो स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्हत लगाने वाले हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चेत नहीं सके हैं। अब एक बार फिर एक मामला तूल पकड़ लिया है, देखना है कि अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।

Tags:    

Similar News