रीवा: पांच हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार ट्रेप

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते ट्रेप किया है।

Update: 2022-03-26 12:38 GMT

Rewa MP News: लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी को ट्रेप किया है। नायब तहसीलदार एक मामले में स्थगन आदेश निरस्त करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला के अलावा 15 सदस्यीय टीम की भूमिका अहम रही।

क्या है मामला

लोकायुक्त पुलिस की माने तो आनंद कुमार पाण्डेय और राम गोपाल पाण्डेय के एक मामले में अधिवक्ता अश्विनी द्विवेदी हनुमना द्वारा मामले की पैरवी की जा रही थी। आरोपी नायब तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश निरस्त करने की एवज में पांच हजार की मांग की जा रही थी। इसी कड़ी में अधिवक्ता अश्विनी द्विवेदी द्वारा नायब तहसीलदार द्वारा रिश्वत के रूप में पांच हजार रूपए मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त से की गई। शिकायत किए जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले की सत्यता की जांच कर शनिवार को ट्रेप करने की कार्रवाई की गई।

कार्यालय में लिया पैसा

बताया गया है कि शनिवार को आरोपी नायब तहसीलदार ने पैसा लेने के लिए फरियादी को अपने कार्यालय बुलाया। जैसे ही फरियादी ने नायब तहसीलदार को रिश्वत के रूप मं पांच हजार की राशि दी। धड़धड़ाते हुए लोकायुक्त की टीम कमरे के अंदर प्रवेश कर गई। लोकायुक्त टीम ने नायब तहसीलदार को रंगे हांथो पकड़ लिया।

Tags:    

Similar News