रीवा में वृद्ध की गला रेत कर हत्या, मामला संदेहास्पद, जांच में जुटी पुलिस

Rewa MP News: बिछिया थाना अंतर्गत भटलो गांव में बीती वृद्ध की गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।;

Update: 2022-08-24 09:14 GMT

Rewa MP News: बिछिया थाना अंतर्गत भटलो गांव में सोमवार रात वृद्ध की गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुची बिछिया और एफएसएल टीम द्वारा मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई पश्चात वृद्ध के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। पुलिस का कहना है कि वृद्ध की हत्या किसने की इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस और एफएसएल टीम को कुछ अहम सुराग हांथ लगे हैं।

पुलिस ने बताया कि भटलो निवासी राममिलन कोल पुत्र केमला कोल 60 वर्ष बीती रात अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह परिजनों को वृद्ध की हत्या का पता चला। देखते ही देखते वृद्ध के हत्या की बात गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

साथ में सो रही बेटी को नहीं चला पता

बिछिया पुलिस ने बताया कि वृद्ध की बीते चार दिन से तबियत ठीक नहीं थी। जिसके कारण उसकी बेटी अपने पिता के साथ ही सो रही थी। सुबह जब बेटी की नींद खुली तो अपने मृत पिता की देह देख कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि बेटी की दिमागी हालत ठीक नहीं। पिता का पूरा मृत शरीर खून से लथपथ था। साथ ही सो रही बेटी का शरीर भी खून से भींगा हुआ था। माना जा रहा है कि देर रात अज्ञात आरोपियों ने मुंह दबा कर वृद्ध की हत्या कर दी होगी। हालांकि हत्या और हत्यारों का पता तो पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस द्वारा मामले को संदेहास्पद बताया गया है।

परिजनों पर भी संदेह

बताया गया है कि वृद्ध की बेटी ने गांव में एक दूसरे जाति के युवक से शादी कर ली है। जिसका परिजनों द्वारा विरोध भी किया गया। इसलिए पुलिस द्वारा वृद्ध की हत्या में परिजनों पर भी संदेह जताया गया है। इसके अलावा पुलिस गांव के अन्य संदेहियों से भी पूंछताछ कर रही है।

वर्जन

गांव में गला रेत कर वृद्ध की हत्या कर दी गई है। पुलिस हत्यारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।

जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बिछिया

Tags:    

Similar News