Monu Singh PTS Rewa: पीठ और शरीर में चोट के निशान, भाई ने जाहिर की हत्या की आशंका, कहा- 5 लाख का लेनदेन और अच्छा तैराक था मोनू
Monu Singh PTS Rewa:मोनू सिंह पीटीएस के लोही नहर में डूब के मौत के बाद अब उसकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की गई है।;
Monu Singh PTS Rewa: मोनू सिंह पीटीएस के लोही नहर में डूब के मौत के बाद अब उसकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की गई है। मोनू सिंह पीटीएस के भाई आदित्य सिंह ने उसके ही बचपन के दोस्तों पर हत्या की आशंका जाहिर की है। जब मोनू को घर से ले जाया गया तो वह जाने के लिए इंकार कर रहा था लेकिन जबरन उसके दोस्त उसे ले गए। इतना ही नहीं पांच लाख के लेन-देन बकाया होने के साथ-साथ उसके शरीर में चोट के निशान होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि रविवार को बॉडी का पीएम हुआ है और पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जांच में पुलिस जुटी हुई है और साथ में जाने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है। बता दें कि मोनू सिंह पीटीएस पर शहर के अलग-अलग थानों में आधा सैकड़ा से अधिक अपराध दर्ज थे। मोनू सिंह पीटीएस के भाई आदित्य सिंह लालू ने रविवार को पीएम के दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान भाई की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।
बताया कि जब मोनू सिंह के दोस्त अनिमेष सिंह, जो उसका जिगरी दोस्त था और हमेशा साथ में ही रहता था और उदय सिंह उन्हें बुलाने आए तो वह घर में सो रहे थे और साथ जाने से इंकार कर रहे थे लेकिन अनिमष उन्हें जबरदस्ती घर से ले गया। कहां लेकर गए यह जानकारी नहीं थी लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे फोन आया और बताया कि मोनू नहर में डूब गए हैं। जब गए तो दोनों नहर किनारे बैठे हुए थे, उनके द्वारा किसी प्रकार कोई हो हल्ला नहीं किया गया जबकि नहर के किनारे बस्ती और दुकानें में भी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के पहुंचने के पहले ही तीन की संख्या में युवक बाइक से गए थे। जिससे आशंका है कि पांच की संख्या में लोग थे और उनके द्वारा हत्या की गई है व शव को नहर में फेंक दिया गया।
अच्छा तैराक था मोनू
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि मोनू सिंह पीटीएस एक अच्छा तैराक था, जिससे उसके नहर में डूबने का सवाल ही नहीं खड़ा होता है। वहीं जब बॉडी को नहर से बाहर निकाला गया तो सिर और पीठ में चोट के निशान भी थे, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि डंडा या रॉड से मारपीट की गई है। हालाकि पुलिस पीएम रिपोर्ट के इंतजार में है, उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मोनू सिंह पीटीएस की मौत शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मोनू सिंह की मौत का कारण फिलहाल दुर्घटना ही प्रतीत ही हो रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी मिलेगी। साथ गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। उन पर भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। भूमि सिंह चौहान, थाना प्रभारी बिछिया