विंध्य में मानसून ने दी जोरदार दस्तक, 15 घंटे से हो रही बारिश, निचले क्षेत्रों में जलभराव, सड़क पर उतरा प्रशासन

विंध्य में मानसून ने दी जोरदार दस्तक, 15 घंटे से हो रही बारिश, निचले क्षेत्रों में जलभराव, सड़क पर उतरा प्रशासन Monsoon gave a strong knock in Vindhya, it has been raining for 15 hours, waterlogging in low-lying areas, administration landed on the road रीवा। विंध्य क्षेत्र में मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे से बादल छाये हुये है वही 15 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते शहरी क्षेत्रों में समस्या आ रही है।;

Update: 2021-06-18 11:04 GMT

 

Monsoon gave a strong knock in Vindhya, it has been raining for 15 hours, waterlogging in low-lying areas, administration landed on the road रीवा। विंध्य क्षेत्र में मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे से बादल छाये हुये है वही 15 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते शहरी क्षेत्रों में समस्या आ रही है।

बारिश के चलते शहरी क्षेत्र में कई जगह जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है। समस्या से निपटने के लिये स्वयं रीवा कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने निरीक्षण कर व्यवस्था बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस दौरान नगर निगम की टीम जल निकासी बनाने के लिये लगी हुई है।

यहां स्थित खराब

जानकारी के तहत शहर के झिरिया मोहल्ले में पानी भर गया। वही सिरमौर चौराहा, नेहरू नगर, पुष्पराज नगर में लोगो के घरों तक पानी भर गया है। जल निकासी सही न होने के कारण जल भराव की स्थित बनी हुई है। 

ज्ञात हो कि समय रहते जल निकासी की व्यावस्था प्रशासन ने नही बनाई। जिसके चलते शहर के दर्जन भर  स्थानों में बारिश का पानी लोगो के लिये समस्या बन गया है।

3 दिन का जारी है अलर्ट

देश भर में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 3 दिन का अलर्ट जारी  किया है। जिसमें एमपी सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार के जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। 

विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इस दौरान घर से बाहर रहने वाले लोगों या जानवरों को चोट लग सकती है। ये अलर्ट 17, 18, 19 जून तक जारी की गई है। ज्ञात हो कि देश में मानसून के दस्तक देते ही कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है।

Similar News