मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में बैठक 6 जनवरी को
एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।;
रीवा. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी देने के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 6 जनवरी को बैठक आयोजित की जा रही है।
बैठक कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में शाम 4 बजे आरंभ होगी। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।