Rewa: नशे का कारोबार करने पर मेडिकल स्टोर सील

Rewa Latest News Updates: नशे का कारोबार करने पर मेडिकल स्टोर सील नशे का कारोबार मेडिकल स्टोर से करते हुए पकडे जाने पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की है।

Update: 2021-05-18 09:40 GMT

रीवा / Rewa: नशे का कारोबार मेडिकल स्टोर से करते हुए पकडे जाने पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की है। कुछ दिन पूर्व नशीली सिरप बरामद होने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के परिजनों को सख्त हिदायत दी है कि वह किसी भी तरह से दुकान खोलने का प्रयास न करें। 

पुलिस ने की थी कार्रवाई

गोविन्दगढ़ पुलिस (Govindgarh Police) ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कृष्णा मेडिकल स्टोर में दबिश देकर 90 शीशी नशीली कफ सिरप पकडने में सफलता प्राप्त की थी। पुलिस कार्रवाई करते हुए गोविंदगढ़ निवासी रावेन्द्र कृष्ण यादव उर्फ कुंजू पिता रामनिरंजन यादव 35 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। 

प्रशासन  ने सील की दुकान

बताया जाता है कि रविवार को गोविंदगढ पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर व तहसीलदार ने आगे की कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। दुकान सील करने के लिए थाने की पुलिस ने ड्रग तथा प्रशासन को पत्र लिखा था। जिस पर कार्रवई की गई है।

आरोपी के पास नही था लायसेंस

पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि उक्त दुकाने संचालक के पास दवा बेंचने की लाइसेंस नही हैं। वह किसी दूसरे के नाम पर लाइसेंस लेकर दवाइयां बेंचकर अवैध व्यापार कार रहा था। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News