13 जनवरी को पश्चिम मध्य रेलवे जोन की होने जा रही है प्रमुख बैठक, रीवा के इन ट्रेनों का उठेगा मुद्दा
पश्चिम मध्य रेल जोन में क्षेत्रीय रेल सलाहकार सदस्यों की बैठक महाप्रबंधक के साथ 13 जनवरी को;
Rewa MP News: रेल मंडल ट्रेनों एवं रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर समय-समय पर सदस्यों के साथ बैठक करके अपनी नई नीति तैयार करता है, उसी के तहत पश्चिम मध्य रेल जोन की बैठक 13 जनवरी को जबलपुर में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत आने वाले भोपाल, जबलपुर, कोटा मण्डल के क्षेत्रीय रेल सलाहकार सदस्य शामिल हो रहे है।
होगी 19वी बैठक
रेल मंडल के इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता स्वयं पश्चिम मध्य रेल जोन के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता करेगें। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की यह 19वीं महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।
रीवा के रखे जाएगे यह मुद्रदे
बैठक में शामिल हो रहे क्षेत्रीय रेल सलाहकार सदस्य प्रकाश चंद शिवनानी ने बताया कि रीवा रेलवे के विस्तार को लेकर 15 प्रमुख मांगो का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे मंडल की इस अंहम बैठक में रखा जाएगा।
ये है मुद्रदे
रीवा से दुर्ग प्रतिदिन वाया सतना कटनी, बिलासपुर,रायपुर के रास्ते नई ट्रेन चलाये जाने की मांग।
रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार उसलापुर के रास्ते रायपुर अथवा दुर्ग तक करने की मांग।
रीवा से पुणे नई साप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने का मांग।
रीवा से मुम्बई ट्रेन को नियमित करने एवं सप्ताह में 2 दिन चलाने की मांग।
रीवा राजकोट ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन चलाये जाने की मांग।
रीवा चिरमिरी ट्रेन को नियमित रूप से प्रतिदिन चलाई जाय।
रीवा-सतना-कटनी एवं रीवा प्रयागराज के बीच मेमू ट्रेन को चलाया जाय।
रीवा-रानीकमलापति ट्रेन का समय परिवर्तित कर उसे रात्रि 10-30 बजे चलाए जाने एवं रीवा-इन्दोर ट्रेन के रीवा से प्रस्थान के समय मे परिवर्तन कर उसे रात्रि 8 बजे किए जाने।
रीवा इतवारी-नागपुर ट्रेन को प्रतिदिन चलाए जाने की मांग।
रीवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म न.1 पर वरिष्ठ जनो एवं विकलांग जनो के लिए लिफ्ट एवं आम जन के लिए एक्सीलेटर लगाए जाने की मांग।
प्लेटफार्म न.3,4 एवं 5 का निर्माण शीघ्र पूरा कराने की मांग।
स्टेशन पर बैंक के एटीएम बूथ को स्थापित करने की मांग।
प्लेटफार्म न.1 से 2,3,4,5 के लिए रीवा एन्ड की तरफ से अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने की मांग।
दो पहिया वाहन पार्किंग 2 नम्बर गेट के स्थान पर गेट नम्बर 1 के प्रवेश द्वार पर स्थान्तरित कर ड्राप-गो की सुविधा को बहाल करने की मांग।
रीवा बिलासपुर ट्रेन में स्लीपर क्लास के कोच बढ़ाये जाने जैसी मांगो को रखा जा रहा है।