मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023: रीवा कलेक्टर ने 6 कर्मचारियों को किया निलंबित, चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित थें
प्रशिक्षण का आदेश प्राप्त करने के बावजूद प्रशिक्षण में शामिल न होने वाले 6 कर्मचारियों को रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।;
रीवा. विधानसभा निर्वाचन के लिए तैनात मतदान दल के सदस्यों का विधानसभावार चुनाव कार्य का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का आदेश प्राप्त करने के बावजूद प्रशिक्षण में शामिल न होने वाले 6 कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित अधिकारी को आदेश की तामीली कराने तथा एक सप्ताह की समय सीमा में आरोप पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सहायक शिक्षक जगलाल कोल उमावि कटरा, धीरेन्द्र बहादुर रावत प्रयोगशाला शिक्षक हायर सेकण्डरी स्कूल खटखरी, बालकृष्ण मिश्रा शिक्षक हाई स्कूल बुदामा, राकेश आदिवासी माध्यमिक शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुसरूम, संतोष पाण्डेय सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला चपरिहन पुरवा तथा राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी सहायक शिक्षक उत्कृष्ट मार्तण्ड क्रमांक एक रीवा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।