रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, होटल संचालित करने के नाम पर मांगे जा रहे थे ₹20000, TI-SI रडार पर

Rewa Saman Thana TI Sunil Gupta SI Ranu Verma Lokayukta Trap News: रीवा में लोकायुक्त ने फिर बड़ी कार्रवाई की है।;

Update: 2023-03-31 13:45 GMT

Rewa Saman Thana TI Sunil Gupta Lokayukta Trap News: रीवा में लोकायुक्त ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें की यातायात थाना सूबेदार दिलीप तिवारी के रंगे हाथो पकडे जाने के कुछ दिनों बाद फिर रीवा पुलिस के घूंसखोर अधिकारीयों के खिलाफ लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। 

ट्रेप दिनांक 30/03/2023

  • नाम आवेदक- श्री सुखेंद्र सिंह भदौरिया पिता श्री दिनेश भदौरिया उम्र 27वर्ष
  • पता- ग्राम पोस्ट मझिगवा थाना बैकुंठपुर तहसील सिरमौर जिला रीवा
  • व्यवसाय/ विभाग - होटल संचालक

आरोपी

  • 1. श्री सुनील गुप्ता थाना प्रभारी थाना समान जिला रीवा
  • 2. श्रीमती रानू वर्मा उप निरीक्षक थाना समान जिला रीवा
  • ट्रेप दिनांक - 30.03.2023
  • ट्रेप रिश्वत राशि - 20,000 रुपए

घटना स्थल - थाना समान जिला रीवा

कार्य का विवरण दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता से समान थाना क्षेत्र में होटल/गेस्ट हाउस संचालित करने के एवज में प्रतिमाह 20,000 रुपए की मांग की गई थी| ट्रैप कार्यवाही के दौरान आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शंका होने अथवा ट्रेप कार्यवाही की जानकारी मिल जाने के कारण उप निरीक्षक रानू वर्मा अवकाश पर चली गई एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाने से बाहर रहे इसलिए ट्रैप कार्यवाही नहीं हो सकी असफल ट्रैप कार्यवाही की गई , अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है

ट्रेपकर्ता अधिकारी श्री प्रमेंद्र कुमार निरिक्षक

ट्रेप दल के सदस्य - निरीक्षक श्री जियाउल हक, DSP श्री प्रवीण सिंह परिहार , dsp श्री राजेश पाठक , उप निरीक्षक श्रीमती ऋतुका शुक्ला एवं उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय व 2 पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम

Tags:    

Similar News