27 से 31 जुलाई तक रीवा में यहाँ लॉक डाउन बढ़ा, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

27 से 31 जुलाई तक रीवा में यहाँ लॉक डाउन बढ़ा, पढ़ लीजिए जरूरी खबर रीवा: नगर पंचायत हनुमान मव लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है कलेक्टर ने आदेश;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

27 से 31 जुलाई तक रीवा में यहाँ लॉक डाउन बढ़ा, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

रीवा: नगर पंचायत हनुमान मव लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है कलेक्टर ने आदेश जारी कर 27 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू किया है। हनुमान से जुड़ी सीमाएं सील कर दी गयी है। आना जाना पूर्ण प्रतिबंधित रखने का आदेश दिया गया है। शवयात्रा को मुक्त किया गया है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने आदेश में सख्ती बरतने को कहा है।

रीवा: पवित्र मास श्रावण का चौथा सोमबार आज, पढ़िए पूरी खबर

बता दे कि हनुमना में कोविड के एकसाथ बड़े पैमाने पर केश सामनें आये हैं। ऐसे में कलेक्टर ने 31 जुलाई तक पूर्ण लॉक डाउन का फैसला किया है। आदेश जारी कर दिया गया है

कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है

नगर परिषद मऊगंज 12 वार्ड को कंटेन्मेंट घोषित किया गया है। इसी प्रकार जवा तहसील के खाखा टोला की कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है।

मध्यप्रदेश में 12वी का रिज़ल्ट आने से पहले छात्रों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, पढ़िए नहीं रह जाएंगे अंजान…

रीवा में हालत बेकाबू, कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजों की मौत, LOCKDOWN के बाद भी 16 नए मामले

रीवा आज फिर लॉकडाउन! सभी सीमाएं सील रहेंगी

REWA में फूटेगा CORONA बम, कोरोना मरीज को लेने पहुंची टीम से भिड़े परिजन, एक दिन पहले ही तेरहवीं 250 से 300 लोग हुए थे शामिल

रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट  [signoff]

Similar News