Lalitpur - Singrauli Rail Line Project / रेल सेवा से जुड़ेगा रीवा का सिलपरा और गोविंदगढ़, स्टेशन की बिल्डिंग तैयार, 19 मेजर ब्रिज बनाए गए
रीवा. ललितपुर - सिंगरौली रेल लाइन प्रोजेक्ट (Lalitpur - Singrauli Rail Line Project) में एक अच्छी खबर है. रीवा जिले में इसका कार्य तेजी से चल रहा है. जिले के दो नए सिलपरा (Silpara Railway Station) एवं गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन (Govindgarh Railway Station) लगभग तैयार है. इन दोनों स्टेशनों के लिए बिल्डिंग बन चुकी है. माना जा रहा है कि आगामी 9 माह में रेल सेवाएं देना शुरू कर देंगे. ;
रीवा. ललितपुर - सिंगरौली रेल लाइन प्रोजेक्ट (Lalitpur - Singrauli Rail Line Project) में एक अच्छी खबर है. रीवा जिले में इसका कार्य तेजी से चल रहा है. जिले के दो नए सिलपरा (Silpara Railway Station) एवं गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन (Govindgarh Railway Station) लगभग तैयार है. इन दोनों स्टेशनों के लिए बिल्डिंग बन चुकी है. माना जा रहा है कि आगामी 9 माह में रेल सेवाएं देना शुरू कर देंगे.
17 छोटे ब्रिज 2 बड़े ब्रिज तैयार
इस प्रोजेक्ट के तहत गोविंदगढ़ तक 3 बड़े और 21 छोटे ब्रिज बनाए जाने हैं. जिनमें 17 छोटे ब्रिज और 2 बड़े ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अभी एक बड़े और 4 छोटे ब्रिज पर कार्य चल रहा है. इन सभी को पूर्ण करने का टारगेट मार्च 2022 तक रखा गया है.
सिलपरा और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन तैयार
रीवा से गोविंदगढ़ के बीच दो स्टेशन पड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक़ सिलपरा और गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है. वहीं अर्थ वर्क पर कार्य तेजी से चल रहा है. अगर कार्य तय समय सीमा पर पूर्ण हुआ तो मार्च माह तक गोविंदगढ़ तक ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी.
सीधी वासियों को लम्बे समय से रेलवे का इन्तजार
रीवा से गोविंदगढ़ तक 3 बड़े और 21 छोटे ब्रिज बनाए जाने हैं. जिनमें 17 छोटे ब्रिज और 2 बड़े ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अभी एक बड़े और 4 छोटे ब्रिज पर कार्य चल रहा है. इन सभी को पूर्ण करने का टारगेट मार्च 2022 तक रखा गया है. इसके साथ ही आरओबी और आरयूबी का कार्य पूरा हो चुका है. गौरतलब है कि सीधी जिले के बहुतायत लोग रीवा जिले के रेलवे स्टेशन से आवागमन करते हैं. उन्हें लम्बे समय से रेलवे का इन्तजार है. जो जल्द ही पूर्ण हो सकता है.
2025 तक पूरा होगा काम
ललितपुर - सिंगरौली रेल लाइन का इन्तजार विंध्य वासियों को लम्बे समय से था. रेलवे सूत्रों के मुताबिक़ छुहिया घाटी में सुरंग (Chuhiya Ghati Tunnel) का कार्य पूर्ण हो चुका है. जिससे बघवार तक जल्द ही रेल यातायात से जुड़ेगा. वहीं गोविंदगढ़ तक कार्य पूर्ण होने के बाद चुरहट तक रेलसेवा पहुँचाने का टारगेट रखा गया है. फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि 2025 तक रीवा- ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा.